रायपुर: देश में कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में कई राज्यों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. रेलवे ने फैसला लिया है कि अब काउंटर से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी. शुक्रवार से रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी गई. वहीं टिकट बुकिंग के समय सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी. भारतीय रेल प्रशासन के जारी आदेश अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए काउंटर खोले जाएंगे.
यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के स्टेशन पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर 22 मई से खोल दिए गए हैं.
प्रदेश में इन स्टेशन के काउंटर खुले
- दुर्ग-भिलाई
- भिलाई पावर हाउस
- कुम्हारी
- रायपुर
- मंदिर हसौद
- तिल्दा
- भाटापारा
- हदबंद
- बिल्हा
- बालोद
- दल्लीराजहरा
- भानूप्रतापपुर
- धमतरी
एक महीने पहले कर सकते हैं टिकट बुक
बता दे कि लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच रेलवे ने आम लोगों को खुशखबरी दी है. रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी पैसेंजर नॉन एसी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए गुरुवार को 10 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. इन तीनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा यानी कि आप 1 महीने पहले टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन में हर क्लास का किराया सामान्य होगा.
पढ़ें- रायपुर: अपने घर लौटे मजदूर, कहा- 'अपने गांव के आसपास रोजगार ढूंढेंगे'
ये हैं प्रमुख ट्रेनें
इन 100 दिनों में से प्रमुख ट्रेनें गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस , लखनऊ मेल , प्रयागराज एक्सप्रेस , शिवगंगा एक्सप्रेस , पुष्पक एक्सप्रेस , श्रम शक्ति एक्सप्रेस , तेलंगाना एक्सप्रेस , हावड़ा मुंबई मेल , चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस , गोरखपुर धाम एक्सप्रेस शामिल हैं.