रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर राजभवन को नोटिस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर ही तो आरक्षण रुका हुआ है. हाईकोर्ट ने 56% आरक्षण को रोक दिया. जब 56% को रोक दिया, तो 82% कैसे वैलिड हाेगा. ये तो सवाल उसी में था, उसी में मैसेज छिपा है. 56% को निरस्त करने वाला हाईकोर्ट है ना. जब उसने 56% को निरस्त कर दिया, तो 82% वैलिड कैसे होगा. खैर इसका जवाब दे देंगे."
-
56..56…56….56…क्या है 56?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है।
पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56%
और अभी
76% आरक्षण प्रस्तावित
है ना कि 82%.
1/N pic.twitter.com/20Rxi1p8xr
">56..56…56….56…क्या है 56?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
“जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है।
पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56%
और अभी
76% आरक्षण प्रस्तावित
है ना कि 82%.
1/N pic.twitter.com/20Rxi1p8xr56..56…56….56…क्या है 56?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
“जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है।
पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56%
और अभी
76% आरक्षण प्रस्तावित
है ना कि 82%.
1/N pic.twitter.com/20Rxi1p8xr
भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर कसा तंज: जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "56.. 56.. 56.. 56.. क्या है 56? "जगत प्रवक्ता" डॉ. रमन सिंह जी ! यहां बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं, बल्कि आरक्षण की हो रही है. पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56% और अभी 76% आरक्षण प्रस्तावित है ना कि 82%."
-
❓जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">❓जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023❓जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
सीएम ने रमन से पूछा, विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया? : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा "जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया. तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था, तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? अगर यह संभव नहीं था, तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
-
❓अगर यह संभव नहीं था तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
❓राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे?
3/N
">❓अगर यह संभव नहीं था तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
❓राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे?
3/N❓अगर यह संभव नहीं था तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
❓राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे?
3/N
-
❓क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है ?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?
4/4
">❓क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है ?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?
4/4❓क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है ?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023
क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?
4/4
"भाजपा कार्यालय ही अब राजभवन संचालन केन्द्र": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे लिखा "राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे? राज्यपाल क्या जवाब देंगी यह रमन सिंह कैसे जानने लगे?" क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है? क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?
सीएम भूपेश के ट्वीट पर रमन सिंह का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो कदम उठाए हैं, वह ऐतिहासिक है. किसानों की बेहतरी के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइज फिक्स करने में महत्वपूर्ण भूमिका पीएम की है. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा था, जब जब भाजपा की सरकार आती है, किसानों पर प्रहार होता है."
बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ता की नक्सली द्वारा हत्या पर कहा: रमन सिंह ने बीजापुर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कहा कि "यह बहुत दुखद घटना हुई. राजनीति में चुन चुन कर भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख लोगों की हत्या की जा रही है, यह बेहद चिंताजनक है."