ETV Bharat / state

Chhattisgarh Politics heats up on reservation: छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर गरमाई राजनीति, रमन के 56 परसेंट वाले बयान पर सीएम बघेल बोले- यह 56.. 56 क्या है? - CM Baghel said what is this 56 56

cm bhupesh targets Raman singh छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर आरक्षण संशोधन विधेयक रोके जाने पर राजभवन को नोटिस भेजा है. वहीं नोटिस जारी होने के बाद अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. रायपुर एयरपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा राज्यपाल को नोटिस भेजने पर कहा कि "जब हाईकोर्ट में 56% आरक्षण को निरस्त कर दिया, तो 82% आरक्षण कैसे वैलिड होगा, राज्यपाल हाईकोर्ट का जवाब दे देंगी." इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह 56..56..क्या है? रमन सिंह जी ! यहां बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं, बल्कि आरक्षण की हो रही है."

Chhattisgarh Politics heats up on reservation
छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर गरमाई राजनीति
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 1:43 PM IST

रमन सिंह का हाईकोर्ट नोटिस मामले पर बयान

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर राजभवन को नोटिस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर ही तो आरक्षण रुका हुआ है. हाईकोर्ट ने 56% आरक्षण को रोक दिया. जब 56% को रोक दिया, तो 82% कैसे वैलिड हाेगा. ये तो सवाल उसी में था, उसी में मैसेज छिपा है. 56% को निरस्त करने वाला हाईकोर्ट है ना. जब उसने 56% को निरस्त कर दिया, तो 82% वैलिड कैसे होगा. खैर इसका जवाब दे देंगे."

  • 56..56…56….56…क्या है 56?

    “जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है।

    पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56%
    और अभी

    76% आरक्षण प्रस्तावित
    है ना कि 82%.

    1/N pic.twitter.com/20Rxi1p8xr

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर कसा तंज: जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "56.. 56.. 56.. 56.. क्या है 56? "जगत प्रवक्ता" डॉ. रमन सिंह जी ! यहां बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं, बल्कि आरक्षण की हो रही है. पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56% और अभी 76% आरक्षण प्रस्तावित है ना कि 82%."

  • ❓जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? 2/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने रमन से पूछा, विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया? : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा "जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया. तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था, तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? अगर यह संभव नहीं था, तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?

  • ❓अगर यह संभव नहीं था तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
    ❓राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे?

    3/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: Hockey tournament in Rajnandgaon: राजनांदगांव में 8 से 16 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, देश की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

  • ❓क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है ?

    क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?

    4/4

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"भाजपा कार्यालय ही अब राजभवन संचालन केन्द्र": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे लिखा "राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे? राज्यपाल क्या जवाब देंगी यह रमन सिंह कैसे जानने लगे?" क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है? क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?

सीएम भूपेश के ट्वीट पर रमन सिंह का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो कदम उठाए हैं, वह ऐतिहासिक है. किसानों की बेहतरी के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइज फिक्स करने में महत्वपूर्ण भूमिका पीएम की है. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा था, जब जब भाजपा की सरकार आती है, किसानों पर प्रहार होता है."


बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ता की नक्सली द्वारा हत्या पर कहा: रमन सिंह ने बीजापुर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कहा कि "यह बहुत दुखद घटना हुई. राजनीति में चुन चुन कर भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख लोगों की हत्या की जा रही है, यह बेहद चिंताजनक है."

रमन सिंह का हाईकोर्ट नोटिस मामले पर बयान

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर राजभवन को नोटिस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर ही तो आरक्षण रुका हुआ है. हाईकोर्ट ने 56% आरक्षण को रोक दिया. जब 56% को रोक दिया, तो 82% कैसे वैलिड हाेगा. ये तो सवाल उसी में था, उसी में मैसेज छिपा है. 56% को निरस्त करने वाला हाईकोर्ट है ना. जब उसने 56% को निरस्त कर दिया, तो 82% वैलिड कैसे होगा. खैर इसका जवाब दे देंगे."

  • 56..56…56….56…क्या है 56?

    “जगत प्रवक्ता” डॉ रमन सिंह जी! यहाँ बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं बल्कि आरक्षण की हो रही है।

    पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56%
    और अभी

    76% आरक्षण प्रस्तावित
    है ना कि 82%.

    1/N pic.twitter.com/20Rxi1p8xr

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर कसा तंज: जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "56.. 56.. 56.. 56.. क्या है 56? "जगत प्रवक्ता" डॉ. रमन सिंह जी ! यहां बात मोदी जी के स्वघोषित सीने के नाप की नहीं, बल्कि आरक्षण की हो रही है. पूर्व में आरक्षण 58% था, ना कि 56% और अभी 76% आरक्षण प्रस्तावित है ना कि 82%."

  • ❓जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? 2/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने रमन से पूछा, विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया? : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा "जब विधानसभा द्वारा नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति (भाजपा सहित) से पारित किया गया. तब क्या विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते समय रमन सिंह जी को यह जानकारी नहीं थी कि पूर्व में 56 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान निरस्त किया गया था, तब 76 प्रतिशत आरक्षण कैसे संभव होगा? अगर यह संभव नहीं था, तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?

  • ❓अगर यह संभव नहीं था तो विधानसभा में उनके द्वारा उक्त आधार पर विधेयक के विरोध में मत क्यों नहीं दिया गया?
    ❓राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे?

    3/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: Hockey tournament in Rajnandgaon: राजनांदगांव में 8 से 16 फरवरी तक अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, देश की 22 टीमें लेंगी हिस्सा

  • ❓क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है ?

    क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?

    4/4

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"भाजपा कार्यालय ही अब राजभवन संचालन केन्द्र": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे लिखा "राज्यपाल उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब देंगी या नहीं देंगी अथवा क्या जवाब देंगी, यह डॉ रमन सिंह कैसे जानने लगे? राज्यपाल क्या जवाब देंगी यह रमन सिंह कैसे जानने लगे?" क्या कर्नाटक के आरक्षण विधेयक में भी डॉ रमन सिंह का यही ख्याल है? क्या जनता सही कह रही है कि भाजपा कार्यालय ही अब “राजभवन संचालन केन्द्र” बन गया है?

सीएम भूपेश के ट्वीट पर रमन सिंह का बयान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो कदम उठाए हैं, वह ऐतिहासिक है. किसानों की बेहतरी के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइज फिक्स करने में महत्वपूर्ण भूमिका पीएम की है. सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा था, जब जब भाजपा की सरकार आती है, किसानों पर प्रहार होता है."


बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ता की नक्सली द्वारा हत्या पर कहा: रमन सिंह ने बीजापुर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कहा कि "यह बहुत दुखद घटना हुई. राजनीति में चुन चुन कर भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख लोगों की हत्या की जा रही है, यह बेहद चिंताजनक है."

Last Updated : Feb 7, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.