रायपुर : छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेटर्स अब अपनी मेहनत से मुकाम हासिल कर रही है. आईपीएल की तर्ज पर बीसीसीआई वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPLका आयोजन कर रहा है.इस बार प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए 165 महिला खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.जिनकी नीलामी 9 दिसंबर को है.नीलामी में छत्तीसगढ़ की दो महिला क्रिकेटर्स का भी नाम है.जिसमें प्रदेश की क्रिकेटर नंदिनी साहू और मनप्रीत कौर शार्ट लिस्ट की गई हैं.
कितनी है दोनों खिलाड़ियों की बेस प्राइस ? : जिसके लिए प्रदेश की सीनियर टीम की सदस्य दुर्गेश नंदिनी एक तेज गेंदबाज हैं. वहीं मनप्रीत का नाम आलराउंडर की लिस्ट में शामिल किया गया है.ये दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.जिनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपए रखी गई है. दोनों खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर-नवंबर में आयोजित वुमेंस सीनियर टी-20 ट्राफी में बेहतरी प्रदर्शन के बाद किया गया है.
किसने कैसा किया परफॉर्म ? : मनप्रीत कौर ने बीसीसीआई सीनियर टी-20 टूर्नामेंट 2023 में छह मैच खेले और 137 रन बनाएं. मनप्रीत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 46 रन बनाएं. वहीं गेंदबाजी में चार मैचों में तीन विकेट झटके. वहीं दुर्गेश नंदिनी ने टी-20 टूर्नामेंट में कुल चार ही मैच खेले. जिसमें उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही.चार मैचों में दुर्गेश नंदिनी ने 3 विकेट लिए.अपने इस परफॉर्मेंस के जरिए दोनों ही खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए शार्ट लिस्ट खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है.
टीम इंडिया ने डरबन में शुरु की प्रैक्टिस,खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना |