ETV Bharat / state

रायपुर: मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, मांगों की लंबी लिस्ट - मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

राजधानी में सीटू के बैनर तले छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन और महिला कमांडो ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन और महिला कमांडो ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 8:15 PM IST

रायपुर: राजधानी के बूढ़ा तालाब धरनास्थल पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन और कामकाजी महिला (महिला कमांडो) ने अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, साथ ही रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन और महिला कमांडो ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि पूरे प्रदेश भर में 85 हजार महिलाएं और पुरुष पिछले 20 वर्षों से मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करते आ रहे हैं, मानदेय के रूप में इन्हें हर महीने महज 1200 रुपये ही मिलते हैं. इसी के कारण उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांगें रही हैं.

ये हैं कर्मचारियों की मांग
⦁ मध्यान्ह भोजन कर्मियों को 1 अप्रैल 2019 से 1200 रुपए मानदेय के स्थान पर 1500 रुपये मानदेय दिया जाए.
⦁ 1 घंटे काम के आदेश को वापस लेकर 6 घंटे काम का आदेश जारी किया जाए.
⦁ सभी मिड-डे-मील वर्करों को चतुर्थ श्रेणी का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
⦁ नियमित किए जाने तक 12 महीने तक न्यूनतम कलेक्टर दर के हिसाब से मानदेय दिया जाए.
⦁ वर्तमान में कार्यरत किसी भी मिड-डे-मील वर्करों को काम से ना हटाया जाए.
⦁ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को भी मध्यान्ह भोजन दिया जाए.
⦁ मिड- डे-मील वर्करों को वेतन सहित 180 दिन का प्रसूति लाभ दिया जाए.
⦁ मिड डे मील योजना के निजी करण पर रोक लगाई जाए.
⦁ शहर के स्कूलों में NGO की ओर से दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को बंद करके स्कूलों में मिड डे मील बनवाया जाए.
⦁ 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों ग्रेच्युटी पेंशन प्रोविडेंट फंड मेडिकल सुविधा सहित सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ हर मिड डे मील वर्करों को प्रदान किया जाए.

कामकाजी महिला कमांडो जिसका गठन दो साल पहले किया गया था. इनका काम शहर और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. इसके लिए महिलाएं रात में दो घंटे अपनी सेवाएं दे रही है, जिसके बाद भी उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इसी वजह से महिला कमांडो ने भी अपनी 10 सूत्रीय मांगे रखी हैं.

कामकाजी महिला कमांडो की 10 सूत्रीय मांगें-
⦁ राज्य सरकार की ग्रामीण योजना गौठान सहित अन्य योजना में श्रमिक दर पर काम दिया जाए.
⦁ महिला कमांडो में कार्यरत सभी सदस्यों को 5 हजार रुपये महीने के मानदेय दिया जाए.
⦁ सभी महिला कमांडो के कार्यों का मूल्यांकन पंचायत स्तर पर किया जाए.
⦁ रात्रिकालीन गश्त में टॉर्च, सीटी, डंडा और 2 जोड़ी जूता भी दिया जाए.
⦁ सभी महिला कमांडो को जनपद से परिचय पत्र जारी किया जाए.
⦁ स्वच्छता अभियान के काम के लिए जरूरी सामान दिया जाए.
⦁ मौसम अनुसार बरसाती और गर्म कपड़े दिया जाए.
⦁ महिला कमांडो के कार्यों का समय निर्धारण किया जाए.
⦁ राज्य सरकार संपूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करें.
⦁ एक साल में वर्ष में दो जोड़ी साड़ी पहनने को दिया जाए.

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन का कहना है कि अगर बढ़ा हुआ मानदेय दिवाली से पहले उन्हें नहीं मिलती है, तो काली दिवाली मनाई जाएगी. साथ ही उनकी ओर से काला दीपक मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.

रायपुर: राजधानी के बूढ़ा तालाब धरनास्थल पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन और कामकाजी महिला (महिला कमांडो) ने अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, साथ ही रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन और महिला कमांडो ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि पूरे प्रदेश भर में 85 हजार महिलाएं और पुरुष पिछले 20 वर्षों से मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करते आ रहे हैं, मानदेय के रूप में इन्हें हर महीने महज 1200 रुपये ही मिलते हैं. इसी के कारण उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांगें रही हैं.

ये हैं कर्मचारियों की मांग
⦁ मध्यान्ह भोजन कर्मियों को 1 अप्रैल 2019 से 1200 रुपए मानदेय के स्थान पर 1500 रुपये मानदेय दिया जाए.
⦁ 1 घंटे काम के आदेश को वापस लेकर 6 घंटे काम का आदेश जारी किया जाए.
⦁ सभी मिड-डे-मील वर्करों को चतुर्थ श्रेणी का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
⦁ नियमित किए जाने तक 12 महीने तक न्यूनतम कलेक्टर दर के हिसाब से मानदेय दिया जाए.
⦁ वर्तमान में कार्यरत किसी भी मिड-डे-मील वर्करों को काम से ना हटाया जाए.
⦁ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को भी मध्यान्ह भोजन दिया जाए.
⦁ मिड- डे-मील वर्करों को वेतन सहित 180 दिन का प्रसूति लाभ दिया जाए.
⦁ मिड डे मील योजना के निजी करण पर रोक लगाई जाए.
⦁ शहर के स्कूलों में NGO की ओर से दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को बंद करके स्कूलों में मिड डे मील बनवाया जाए.
⦁ 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों ग्रेच्युटी पेंशन प्रोविडेंट फंड मेडिकल सुविधा सहित सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ हर मिड डे मील वर्करों को प्रदान किया जाए.

कामकाजी महिला कमांडो जिसका गठन दो साल पहले किया गया था. इनका काम शहर और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. इसके लिए महिलाएं रात में दो घंटे अपनी सेवाएं दे रही है, जिसके बाद भी उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है. इसी वजह से महिला कमांडो ने भी अपनी 10 सूत्रीय मांगे रखी हैं.

कामकाजी महिला कमांडो की 10 सूत्रीय मांगें-
⦁ राज्य सरकार की ग्रामीण योजना गौठान सहित अन्य योजना में श्रमिक दर पर काम दिया जाए.
⦁ महिला कमांडो में कार्यरत सभी सदस्यों को 5 हजार रुपये महीने के मानदेय दिया जाए.
⦁ सभी महिला कमांडो के कार्यों का मूल्यांकन पंचायत स्तर पर किया जाए.
⦁ रात्रिकालीन गश्त में टॉर्च, सीटी, डंडा और 2 जोड़ी जूता भी दिया जाए.
⦁ सभी महिला कमांडो को जनपद से परिचय पत्र जारी किया जाए.
⦁ स्वच्छता अभियान के काम के लिए जरूरी सामान दिया जाए.
⦁ मौसम अनुसार बरसाती और गर्म कपड़े दिया जाए.
⦁ महिला कमांडो के कार्यों का समय निर्धारण किया जाए.
⦁ राज्य सरकार संपूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करें.
⦁ एक साल में वर्ष में दो जोड़ी साड़ी पहनने को दिया जाए.

छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन का कहना है कि अगर बढ़ा हुआ मानदेय दिवाली से पहले उन्हें नहीं मिलती है, तो काली दिवाली मनाई जाएगी. साथ ही उनकी ओर से काला दीपक मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के बैनर तले छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन और कामकाजी महिला (महिला कमांडो) ने अपनी 10 -10 सूत्रीय मांग को लेकर दिया धरना धरना देने के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन इस धरना प्रदर्शन के बाद भी इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन का कहना है कि बढ़ा हुआ मानदेय दीपावली के पहले नहीं मिलता है तो काली दीपावली मनाई जाएगी और काला दीपक मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा





Body:छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन में पूरे प्रदेश में 85 हजार महिला और पुरुष पिछले 20 वर्षों से मध्यान भोजन बनाने का काम करते आ रहे हैं मध्यान भोजन बनाने के वाले एक रसोईया को मानदेय के रूप में प्रतिमाह 1200 रुपया मिलता है। इनकी 10 सूत्री मांगों में बजट में आवंटित मध्यान भोजन कर्मियों को 1 अप्रैल 2019 से 1200 रुपए मानदेय के स्थान पर 1500 रुपये मानदेय दिया जाए 1 घंटे के काम को आदेश को वापस करें एवं 6 घंटे की आदेश को जारी किया जाए सभी मिड डे मील वर्करों को चौथे दर्जे का सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए नियमित किए जाने तक 12 के 12 महीने न्यूनतम कलेक्टर दर दिया जाए वर्तमान में कार्यरत किसी भी मिड डे मील वर्करों को काम से ना हटाया जाए कक्षा नवमी से 12वीं तक के बच्चों को भी मध्यान भोजन दिया जाए मिड डे मील वर्करों को वेतन सहित 180 दिन का प्रसूति लाभ दिया जाए मिड डे मील योजना के किसी भी रूप में निजी करण पर रोक लगाई जाए शहर के स्कूलों में एनजीओ द्वारा दिया जा रहा है मध्यान भोजन को बंद कर स्कूलों में मध्यान भोजन बनवाया जाए 45 वे श्रम सम्मेलन की सिफारिशों ग्रेच्युटी पेंशन प्रोविडेंट फंड मेडिकल सुविधा सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा लाभ सभी मिड डे मील वर्करों को प्रदान किया जाए





Conclusion:कामकाजी महिला महिला कमांडो जो कि पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 4 लाख के करीब है और पिछले 2 साल से इनका गठन किया गया है जो शहर और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात में 2 घंटे अपनी सेवाएं दे रही इनकी 10 सूत्री मांग इस प्रकार है राज्य सरकार की ग्रामीण योजना गौठान सहित अन्य योजना में श्रमिक दर पर काम दिया जाए महिला कमांडो में कार्यरत सभी सदस्यों को 5 हजार रुपया महीने का मानदेय दिया जाए समस्त महिला कमांडो के कार्यों का मूल्यांकन पंचायत स्तर पर किया जाए रात्रिकालीन गश्त में टॉर्च सिटी डंडा और 2 जोड़ी जूता भी दिया जाए सभी महिला कमांडो को जनपद से परिचय पत्र जारी किया जाए स्वच्छता अभियान के काम हेतु आवश्यक सामान दिया जाए मौसम अनुसार बरसाती तथा गर्म कपड़े दिया जाए महिला कमांडो के कार्यों का समय निर्धारण किया गया राज्य सरकार संपूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करें और 1 वर्ष में 2 जोड़ी साड़ी पहनने को दी जाए ।


बाइट समीर कुरैशी प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन

बाइट अनुसुइया कंडरा अध्यक्ष कामकाजी महिला (महिला कमांडो) धमतरी


रितेश तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Oct 10, 2019, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.