रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में समितियों की बैठक के लिए कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है. विधानसभा में 21 जुलाई से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. 21 जुलाई से शुरू हो रही बैठकें 31 जुलाई तक चलेगी, इस दौरान 9 बैठकें होगी. हालांकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है.
21 जुलाई से बैठकों का दौर
- 21 जुलाई को लोक लेखा समिति की बैठक
- 23 जुलाई को महिलाओं एवं बालको के कल्याण समिति की बैठक
- 24 को पटल पर रखे गए पत्रों के परीक्षण समिति की बैठक
- 25 को शासकीय आश्वासनों सम्बंधी समिति की बैठक
- 29 को स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की बैठक
- 30 को गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों संबंधी बैठक
- 31 को प्राकलन समिति की बैठक
पढ़ें: SPECIAL: गोबर से किसानों-पशुपालकों को खुश करने चली सरकार, आज से शुरू हो रही खरीदी
कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद विधानसभा परिसर किया गया था बंद
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधानसभा परिसर को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब विधानसभा सचिवालय और संसदीय कार्य विभाग सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब अगस्त सितंबर में सत्र होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी हरेली तिहार की बधाई