रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने विजय दिवस पर देश के वीर जवानों को नमन किया. साय ने कहा कि 16 दिसम्बर के दिन 1971 में भारतीय जवानों की जीत हुई और पाकिस्तान के हजारों सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया. पाकिस्तान का विभाजन हुआ और विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश का उदय हुआ. फील्ड मॉर्शल मॉनेक शॉ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने शौर्य और बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह करते हुए अदम्य साहस दिखाया. इस जीत ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया.
-
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य शौर्य और बलिदान से माँ भारती की विजय गाथा लिखने वाले सभी वीर जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे बहादुर सैनिकों का साहस, निस्वार्थता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।#VijayDiwas pic.twitter.com/XyH1dm8PAI
">1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य शौर्य और बलिदान से माँ भारती की विजय गाथा लिखने वाले सभी वीर जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 16, 2023
हमारे बहादुर सैनिकों का साहस, निस्वार्थता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।#VijayDiwas pic.twitter.com/XyH1dm8PAI1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य शौर्य और बलिदान से माँ भारती की विजय गाथा लिखने वाले सभी वीर जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 16, 2023
हमारे बहादुर सैनिकों का साहस, निस्वार्थता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।#VijayDiwas pic.twitter.com/XyH1dm8PAI
विष्णुदेव साय ने विजय दिवस की शुभकामनाएं दी: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स में लिखा " 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य शौर्य और बलिदान से मां भारती की विजय गाथा लिखने वाले सभी वीर जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन। हमारे बहादुर सैनिकों का साहस, निस्वार्थता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी.
रमन सिंह ने शहीद जवानों को किया याद: पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी प्रदेश और देशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी. एक्स पर उन्होंने लिखा. 16 दिसंबर 1971 वह ऐतिहासिक दिन है जब भारतीय सेना के पराक्रम के सामने पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे. इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम व बलिदान से अर्जित को मैं नमन करता हूं.
विजय दिवस की बधाई: डिप्टी सीएम अरुण साव ने विजय दिवस की बधाई दी. साव ने कहा 1971 के युद्ध में मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन. विजय दिवस, 1971 की ऐतिहासिक जीत और हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम व बलिदान की गाथा है.ओपी चौधरी ने भी सभी देशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी.