रायपुर: पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस बीच रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. दोपहर 3 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से बाइक रैली निकाली गई. रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत युवा कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा हाथ में लिए मां भारती के नारे लगाते नजर आए.
हजारों बच्चे हुए शामिल: 2 हिस्सो में विभाजित तिरंगा यात्रा में एक ओर जहां बाइक रैली का आयोजन किया गया. वहीं, रामनगर परिक्षेत्र की स्कूलों के बच्चों और प्राध्यापकों सहित 1 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में बाजे-गाजे के साथ छत्तीसगढ़ के लोक संगीत पर लोग थिरकते नजर आए. रैली में हजारों बच्चों की उपस्थिति रही. सभी भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए.
छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने बांधा समां: शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ये विशाल रैली भारत माता चौक पहुंची. यहां शाम 7 बजे पंडितों की उपस्थिति में विधि-विधान से मां भारती की आरती की गई. फिर प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार लोकरंग मंच अरजुंदा के दीपक चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीतों से रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बाध दिया.
तिरंगे के सम्मान में और अमर स्वतंत्रता की ऊर्जावान कामना सहित तिरंगा यात्रा निकाली गई. भारत माता की आरती की गई. छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई. मां भारती के सम्मान में अखंड स्वतंत्रता की कामना की गई. ऐसे आयोजन सकल भारत वासियों का संयुक्त आयोजन होता है. हर किसी का योगदान रामायण की गिलहरी के जैसा पवित्र होता है, जिसमें सभी की कामना एकमात्र होती है. -राजेश मूणत, पूर्व मंत्री
बता दें कि पूरे देश में पिछले साल शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव का इस साल समापन है. इस मौके पर जगह-जगह भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंग चुका है.