ETV Bharat / state

CORONA: नए मरीजों और मौतों के मामले में टॉप 3 पर छत्तीसगढ़ - भारत स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस अपना भयावाह रूप दिखा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. जिसमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. वहीं मौत के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, दूसरा नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है.

chhattisgarh in top third corona case
कोरोना वायरस केस में देश के टॉप 3 राज्यों में छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 3:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली का दिन भारी पड़ा है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. 30 मार्च को नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर रहा. मंगलवार को प्रदेश में 3,108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27,108 नए केस मिले थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. देश में पिछले 24 घंटे में 354 लोगों की जान कोरोना से गई है. महाराष्ट्र मौतों के मामले में पहले स्थान पर है, दूसरा नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है.

30 मार्च के आंकड़ों के अनुसार-

राज्य नए कोरोना केस मौत
महाराष्ट्र27,918139
छत्तीसगढ़ 3,10829
कर्नाटक2,97521
केरल 2,38916
तमिलनाडु2,34216
गुजरात2,22010
पंजाब2,18864
मध्य प्रदेश2,17310

अब बात करें छत्तीसगढ़ की, तो यहां टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. 30 मार्च के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं.

जिला संक्रमितों की संख्या मौत
दुर्ग7696
रायपुर 72814
राजनांदगांव2450
बिलासपुर 1631
बेमेतरा2000

स्वास्थ्य मंत्री ने की थी समीक्षा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में हालात की समीक्षा की गई. सिंहदेव ने कहा कि अगर हालात बिगड़े, तो प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. दुर्ग जिले पर खासकर फोकस रहा. यहां हर रोज सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली का दिन भारी पड़ा है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. 30 मार्च को नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर रहा. मंगलवार को प्रदेश में 3,108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27,108 नए केस मिले थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.73 फीसदी नए केस मिले हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. देश में पिछले 24 घंटे में 354 लोगों की जान कोरोना से गई है. महाराष्ट्र मौतों के मामले में पहले स्थान पर है, दूसरा नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है.

30 मार्च के आंकड़ों के अनुसार-

राज्य नए कोरोना केस मौत
महाराष्ट्र27,918139
छत्तीसगढ़ 3,10829
कर्नाटक2,97521
केरल 2,38916
तमिलनाडु2,34216
गुजरात2,22010
पंजाब2,18864
मध्य प्रदेश2,17310

अब बात करें छत्तीसगढ़ की, तो यहां टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे. 30 मार्च के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं.

जिला संक्रमितों की संख्या मौत
दुर्ग7696
रायपुर 72814
राजनांदगांव2450
बिलासपुर 1631
बेमेतरा2000

स्वास्थ्य मंत्री ने की थी समीक्षा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में हालात की समीक्षा की गई. सिंहदेव ने कहा कि अगर हालात बिगड़े, तो प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है. दुर्ग जिले पर खासकर फोकस रहा. यहां हर रोज सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं.

Last Updated : Mar 31, 2021, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.