रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर काम करने के निर्देश दिया है.
वहीं विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर से अनुमति लेकर ही अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक अवकाश ले सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश के सारे सार्वजनिक स्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.