रायपुर: प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. जेटली जब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और मैं राज्यसभा सांसद थी, उस समय जब भी मैं अपना उद्बोधन देती थी, तब वे मेरा सदैव प्रशंसा करते थे और उत्साहवर्धन भी किया करते थे.
राज्यपाल ने कहा कि मुझे नए-नए महत्वपूर्ण विषयों पर विचार व्यक्त करने के अवसर पर उनका सदैव मार्गदर्शन भी मिला. जेटली जी वरिष्ठ राजनेता, कानूनविद् और एक योग्य अर्थशास्त्री थे. उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है. उनके वित्त मंत्री के कार्यकाल में लिये गए आर्थिक सुधार के निर्णय और उनके राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.
उइके ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.