रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से राज्य में प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस तबादले में जनपद सीईओ, अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. कोरिया की डिप्टी कलेक्टर सुमन राज को नगर पालिका निगम कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार पर बीजापुर भेजा गया है. उन्हें बीजापुर के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- विधायक विकास उपाध्याय के करीबी पर मारपीट का आरोप
इनका भी हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा मनोज कुमार बंजारे को भोपालपट्टनम जनपद सीईओ से बीजापुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओपी सिंह को अपर कलेक्टर बीजापुर से रायपुर गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. ओपी सिंह को पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण में उप सचिव बनाया गया है.