रायपुर: राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर और प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में फिर से वर्गीकृत किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 5 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया है.
रायपुर के पांच ब्लॉक समेत छत्तीसगढ़ के कुल 103 ब्लॉक को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं 30 ब्लॉक को ऑरेंज जोन में रखा गया है. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 66 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3305 पहुंच गई है और एक्टिव केसों की संख्या 647 है.
पढ़ें- बिलासपुर : दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप
बस्तर में मिले 16 नए कोरोना मरीज
बस्तर जिले में सोमवार को 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है जिन्हें दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.