रायपुर :15 सितंबर को आयुष्मान योजना का एग्रीमेंट खत्म हो रहा है. जिसे प्रदेश सरकार ने 3 महीनों के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही योजना में बड़े बदलाव के लिए समीक्षा चल रही है. सरकार आयुष्मान योजना से कई मेडिकल सेक्टर को जोड़ने और कई मेडिकल सेक्टर को योजना से बाहर करने पर विचार कर रही है.
पढ़ें : रविन्द्र चौबे ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, 56 हितग्राहियों को सौंपा अनुज्ञा प्रमाण पत्र
क्या बड़े बदलाव हो सकतें है योजना में
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'प्रदेश में चल रही आयुष्मान योजना में कई मेडिकल सेक्टर ऐेसे हैं, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में भी किया जा सकता है. फिर भी सरकार को इसके लिए 50 से 60 करोड़ रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं. सरकार इन सेक्टर पर विचार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा की डेंटल, डिलीवरी, हार्निया की जगह बड़ी बीमारियों जैसे हार्ट सर्जरी जैसे सेक्टरों को जोड़ने पर विचार चल रहा है. 3 महीने बाद आयुष्मान योजना को नए बदलाव के साथ लागू किया जाएगा.