ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की निजी लैबों और अस्पतालों में कोरोना जांच की दर - Chhattisgarh government fixed the rate of corona testing

छत्तीसगढ़ सरकार ने निजी लैबों और अस्पतालों में कोरोना जांच की दर तय कर दी है. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी किया है. शासन द्वारा निर्धारित ये दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

Chhattisgarh government fixed the rate of corona testing
छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की कोरोना जांच की दर
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:35 AM IST

रायपुर: राज्य शासन ने निजी पैथोलॉजी लैबों और अस्पतालों में कोविड-19 की जांच के लिए RT–PCR और एंटीजन रैपिड टेस्ट की दर तय कर दी है. छत्तीसगढ़ में स्थापित लैबों में RT–PCR जांच के लिए 1600 रुपए की दर निर्धारित की गई है. जांच के लिए मरीज के घर से सैंपल संकलित किए जाने पर 1800 रुपए लिए जाएंगे.

Chhattisgarh government fixed the rate of corona testing
छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की कोरोना जांच की दर

प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए RT–PCR जांच की दर 2 हजार रुपए निर्धारित की गई है. घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200 रुपए लिए जाएंगे. इन शुल्कों में सैंपल कलेक्शन, परिवहन, जांच, कन्ज्यूमेबल्स (Consumables) और PPE किट का शुल्क शामिल है. निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रुपए का शुल्क तय किया गया है. इसमें जांच, कन्ज्यूमेबल्स (Consumables) और PPE किट का शुल्क शामिल है. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. शासन द्वारा निर्धारित ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.

कोविड-19 केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जिले के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

पूरे प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें, तो बीते अगस्त महीने में 3 गुणा ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 6 गुणा ज्यादा मौतें हुईं हैं. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी रायपुर स्थित एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 200 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं, ताकि आने वाले समय में अगर मरीजों की संख्या में और इजाफा होता है, तो उन्हें समय पर भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 73 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. बुधवार को प्रदेश में 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 73 हजार 966 हो गई है. अब तक 35 हजार 885 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 है. जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में जारी है. वहीं बुधवार को 23 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 611 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: राज्य शासन ने निजी पैथोलॉजी लैबों और अस्पतालों में कोविड-19 की जांच के लिए RT–PCR और एंटीजन रैपिड टेस्ट की दर तय कर दी है. छत्तीसगढ़ में स्थापित लैबों में RT–PCR जांच के लिए 1600 रुपए की दर निर्धारित की गई है. जांच के लिए मरीज के घर से सैंपल संकलित किए जाने पर 1800 रुपए लिए जाएंगे.

Chhattisgarh government fixed the rate of corona testing
छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की कोरोना जांच की दर

प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए RT–PCR जांच की दर 2 हजार रुपए निर्धारित की गई है. घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200 रुपए लिए जाएंगे. इन शुल्कों में सैंपल कलेक्शन, परिवहन, जांच, कन्ज्यूमेबल्स (Consumables) और PPE किट का शुल्क शामिल है. निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रुपए का शुल्क तय किया गया है. इसमें जांच, कन्ज्यूमेबल्स (Consumables) और PPE किट का शुल्क शामिल है. राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. शासन द्वारा निर्धारित ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.

कोविड-19 केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जिले के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल ने कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

पूरे प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें, तो बीते अगस्त महीने में 3 गुणा ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 6 गुणा ज्यादा मौतें हुईं हैं. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राजधानी रायपुर स्थित एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 200 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं, ताकि आने वाले समय में अगर मरीजों की संख्या में और इजाफा होता है, तो उन्हें समय पर भर्ती करके उनका इलाज किया जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 73 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. बुधवार को प्रदेश में 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 73 हजार 966 हो गई है. अब तक 35 हजार 885 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 है. जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में जारी है. वहीं बुधवार को 23 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 611 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.