ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को जनवरी में किया जाएगा एरियर्स का भुगतान

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:48 AM IST

छत्तीसगढ़ के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी माह में ही वार्षिक वेतन वृद्धि और एरियर्स का भुगतान कर दिया जाएगा.

Mahanadi Bhawan Raipur
महानदी भवन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी माह में ही वार्षिक वेतन वृद्धि और एरियर्स का भुगतान किया जाएगा. राज्य शासन के वित्त विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सरकार ने शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं रोकी है. इसका भुगतान जनवरी माह से किया जाना प्रारंभ हो गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवार्ड


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. राज्य शासन के समस्त विभागों के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 से ही स्वीकृत करते हुए इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. 1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाएगा.

  • 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में स्वीकृत करते हुए भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा.
  • 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जाएगा.
  • 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 में ही स्वीकृत कर वेतन वृद्धि प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे.
  • वित्त विभाग ने भुगतान प्रक्रिया के संबंध में 3 जुलाई 2020 को दिशा-निर्देश दिए थे, जिसके तहत वित्त विभाग ने केवल देय वार्षिक वेतन वृद्धि को विलंबित रखने को कहा था.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी माह में ही वार्षिक वेतन वृद्धि और एरियर्स का भुगतान किया जाएगा. राज्य शासन के वित्त विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सरकार ने शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं रोकी है. इसका भुगतान जनवरी माह से किया जाना प्रारंभ हो गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवार्ड


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. राज्य शासन के समस्त विभागों के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 से ही स्वीकृत करते हुए इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. 1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जनवरी 2021 में किया जाएगा.

  • 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में स्वीकृत करते हुए भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा.
  • 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जाएगा.
  • 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 में ही स्वीकृत कर वेतन वृद्धि प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे.
  • वित्त विभाग ने भुगतान प्रक्रिया के संबंध में 3 जुलाई 2020 को दिशा-निर्देश दिए थे, जिसके तहत वित्त विभाग ने केवल देय वार्षिक वेतन वृद्धि को विलंबित रखने को कहा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.