रायपुर: गुरुवार को कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक देने की तैयारी के निर्देश दिए हैं. साथ ही 9वीं कक्षा में सभी वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकल देने की भी तैयारी है.
सभी विद्यार्थियों को फ्री किताबें और सायकल: कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही फ्री में पाठ्य पुस्तक भी देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही 9वीं कक्षा में सभी वर्ग के विद्यार्थियों को अच्छी क्वालिटी के निःशुल्क सायकल देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही स्कूलों में एयर-पम्प की व्यवस्था भी की जाएगी. मंत्री अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है.
निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश: कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नियमित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट स्थान हासिल करने वाले अनुसूचित जाति जनजाति के मेधावी छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ा दिया है. अब मेरिट स्थान पाने पर प्रोत्साहन राशि 15 हजार रूपए से बढ़ा कर 25 हजार रूपए करने का निर्णय लिया गया है. यह राशि मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल के निर्माण और मरम्मत कार्यों में कोई कोताही नहीं बरतने और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने की बात कही है. सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे करने के भी निर्देश दिए हैं.
उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के अहम फैसले: उच्च शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक लेते हुए कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को राज्य में पहले से स्थापित 100 कॉलेजों में अंग्रेजी माध्यम के अलग सेक्शन खोलने की वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि अधिकारी अपने पास कोई भी फाइल को 7 दिन से अधिक न रोकें. ऐसा होने पर उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिक्त पदों के लिए भर्ती नियम बनाने के आदेश: कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कॉलेजों में रिक्त पदों के लिए भर्ती नियम भी 7 दिवसों के भीतर बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विश्वविद्यायलों के ग्रैडिंग सुधारने, जल्द सेटअप रिवीजन करने के निर्देश विभागों को दिए गए हैं. ताकि भर्ती, नियुक्ति, पदोन्नति, ट्रांसफर और सेटअप सभी तय टाइमलाइन के भीतर हो सके.
कॉलेज के गरीब विद्यार्थियों मिलेगा बस किराया: कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने महाविद्यालयों के बीएससी पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कॉलेजों में सामान्य शिक्षा के साथ नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा है. इसके साथ ही गरीब विद्यार्थियों, जो कॉलेज नहीं आ पाते हैं, उन्हें बस का किराया या पास उपलब्ध कराने की तैयारी के भी निर्देश सरकार ने अधिकारियों को दिए हैं.