ETV Bharat / state

भूपेश कैबिनेट में कई फैसलों पर लगी मुहर, राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर दी गई बधाई

भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल चंदखुरी जा रहे हैं. वे राम वनगमन पथ यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के साथ सरकार के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Bhupesh cabinet meeting today at Chief Minister's residence
मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में आज कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक 21 दिसंबर से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी. यह सत्र 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर बुधवार 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी.

भूपेश कैबिनेट की बैठक

राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई

कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए बधाई दी है. कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के दो सालों के कामकाज की समीक्षा हो रही है. साथ ही आने वाले 3 सालों को लेकर भी रोडमैप पर चर्चा हो रही है. कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हैं. उन्होंने भी सभी को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई दी है.

सीएम हाउस में हुई बैठक

बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल समेत सरकार के मंत्री गुरुवार शाम को चंदखुरी में मौजूद रहेंगे, जहां राम वन गमन पथ यात्रा और बाइक रैली का समापन होगा. हालांकि पहले कैबिनेट बैठक यहीं होनी थी, लेकिन अब बैठक सीएम हाउस में ही हो रही है. बैठक में प्रदेश की विकास योजनाओं पर भी चर्चा हो रही है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: CM हाउस में कैबिनेट बैठक, चंदखुरी में राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा का होगा समापन

प्रदेश के कृषि, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में रामराज्य स्थापित करना राज्य सरकार का मकसद है. बैठक के बाद करीब 2.45 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से चंदखुरी के लिए रवाना होंगे. चंदखुरी पहुंचकर मुख्यमंत्री पहले नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण करेंगे. शाम 4 से 5.30 बजे तक राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा का समापन समारोह होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधायक, स्थानीय लोग और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में आज कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक 21 दिसंबर से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी. यह सत्र 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर बुधवार 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी.

भूपेश कैबिनेट की बैठक

राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई

कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए बधाई दी है. कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के दो सालों के कामकाज की समीक्षा हो रही है. साथ ही आने वाले 3 सालों को लेकर भी रोडमैप पर चर्चा हो रही है. कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हैं. उन्होंने भी सभी को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई दी है.

सीएम हाउस में हुई बैठक

बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल समेत सरकार के मंत्री गुरुवार शाम को चंदखुरी में मौजूद रहेंगे, जहां राम वन गमन पथ यात्रा और बाइक रैली का समापन होगा. हालांकि पहले कैबिनेट बैठक यहीं होनी थी, लेकिन अब बैठक सीएम हाउस में ही हो रही है. बैठक में प्रदेश की विकास योजनाओं पर भी चर्चा हो रही है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: CM हाउस में कैबिनेट बैठक, चंदखुरी में राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा का होगा समापन

प्रदेश के कृषि, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में रामराज्य स्थापित करना राज्य सरकार का मकसद है. बैठक के बाद करीब 2.45 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से चंदखुरी के लिए रवाना होंगे. चंदखुरी पहुंचकर मुख्यमंत्री पहले नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण करेंगे. शाम 4 से 5.30 बजे तक राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा का समापन समारोह होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्री, विधायक, स्थानीय लोग और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.