रायपुर: ओडिशा के भुवनेश्वर में ऑल इंडिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट गेम्स के 25वें संस्करण का आयोजन किया गया था. जिसका समापन शनिवार को किया गया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की कई टीम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने ओडिशा पहुंची थी. इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का बोलबाला रहा.
इसके साथ ही 3 मार्च से 7 मार्च तक गेम्स खेला गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई राज्यों के खिलाड़ी ओडिशा पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ से वेट लिफ्टिंग, स्वीमिंग, एथिलिटिक्स जैसे कई गेम्स में खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रदेश के खिलाड़ियों ने 51 गोल्ड, 39 सिल्वर ब्रांज मिलाकर कुल 114 मेडल जीते. दूसरे नंबर पर कर्नाटक रही, जिसने 48 गोल्ड, 32 सिल्वर और ब्रांज मिलाकर 119 मेडल जीते.
कोच देव माथुर के साथ तैराकी में 15 से 20 खिलाड़ी ओडिशा गए हुए हैं. तैराकी की टीम ने तीन वर्गों में भाग लिया, जिसमें 30 प्लस, 40 प्लस और 50 साल प्लस के खिलाड़ी थे. छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्वीमिंग में मनी आदिले ने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. निशाबाई ने एक बोल्ड जीता है और चंद्रकांत शुक्ला ने एक सिल्वर मेडल जीता है.