रायपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन हो गया है. आज विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कहना है कि प्रदेश में एक शानदार नई टीम का गठन किया गया है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि घोषणापत्र में दी गई सभी गारंटी को साय सरकार जल्द से जल्द पूरा करने का काम करेगी.
रमन सिंह ने विष्णु देव साय को दी बधाई: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "यहां एक शानदार नई टीम बनाई गई है. हमारे घोषणापत्र में मोदी की गारंटी के साथ लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया और हमें अच्छा परिणाम मिला. मैं विष्णु देव साय को बधाई देता हूं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है. वे केंद्रीय मंत्री और कई अन्य पदों पर रहे हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है. मुझे उम्मीद है कि घोषणापत्र में दी गई सभी गारंटी पूरी होंगी.''
नई सरकार बनते ही एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही नई सरकार का कार्यकाल शुरु हो गया है. आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ लिया है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद से ही नई सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंत्रालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया. जिसके बाद नइ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई. जिसमें कई अहम मसौदों पर चर्चा होगी. साय सरकार के कैबिनेट की मीटिंग गुरुवार को होगी. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. सभी विधायकों से भी रायशुमारी की जा रही है. अब देखना होगा कि साय कैबिनेट क्या फैसला लेती है.