रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अजीत जोगी के निधन पर शोक जताया है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज दोपहर 3.30 बजे निधन हो गया. वे 9 मई से अस्पताल में भर्ती थे और मौत से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. जिसके बाद से प्रदेश में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनकी कई उपलब्धियों के बारे में बात की. उन्होंने जोगी से जुड़ी यादें साझा की.
रमन सिंह ने बताया कि जोगी अपने शर्तों पर जीने वाले व्यक्ति थे और राजनीति के क्षेत्र में ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही जोगी ने एक छोटे से गांव में जन्म लिया था, लेकिन अपने दम पर अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत ऊंचाई तक पहुंचे. इसके अलावा उनकी छत्तीसगढ़ के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने प्रथम मुख्यमंत्री रहते हुए नवनर्मित राज्य को तीन साल तक संवारा था, जो छत्तीसगढ़ के विकास में अमूल्य योगदान है. रमन सिंह ने जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति पहुंचने की बात कही.