रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 1625 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हो गया है, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. सीएम बघेल ने बताया कि 'मुख्य बजट का आकार बढ़कर एक लाख 6 हजार करोड़ रूपए से अधिक हो गया है'.
साथ ही सीएम बघेल ने बताया कि 'विकास कार्यो में व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है. प्रदेश में सामाजिक क्षेत्र पर व्यय राष्ट्रीय औसत से अधिक है.
बघेल ने जानकारी दी कि 'राज्य की कुल कर्ज देयता जीएसडीपी का 21.68 प्रतिशत है. वहीं ब्याज भुगतान राजस्व प्राप्तियों का 5.9 प्रतिशत है, जो देश के दूसरे राज्यों से न्यूनतम है.