रायपुर\दिल्ली: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात तक चली. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहे.
भाजपा की दूसरी लिस्ट जल्द: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियां पूरी तरह से एक्शन मोड में है. विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची जारी की. पहले चरण में 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अगस्त महीने में की गई. दूसरी लिस्ट का सबको इंतजार था. कल हुई बैठक के बाद इस बात की संभावना है कि भाजपा की दूसरी लिस्ट जल्द आ सकती है.
कांग्रेस ने अब तक नहीं खोले पत्ते: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अब तक विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. सोमवार को टीएस सिंहदेव ने साफ किया था कि कांग्रेस की लिस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. टिकट बंटवारे पर मंथन चल रहा है. सिंहदेव ने इस बात का भी खुलासा किया कि 90 विधानसभा की सिर्फ 4 सीटों पर ही सिंगन नाम है बाकी की 86 विधानसभा में दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. 90 विधानसभा के टिकट के लिए 2790 आवेदन मिले हैं.