रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में घमासान का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां तैयारियों में उतर चुकी है. बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस भी नई नई रणनीति को लेकर कार्य कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के आला नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर के दौरे पर थे. उन्होंने रायपुर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं की मीटिंग ली. बीजेपी के 90 सीटों पर किए गए सर्वे को लेकर उन्होंने नेताओं से चर्चा की और कई हिदायतें दी. अब शाह के दौरे पर सूबे में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बार बड़ा हमला डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया है.
छत्तीसगढ़ में किराए का मकान लेंगे अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मिशन 2023 पर मंथन किया. शनिवार देर रात तक उनकी बैठक चली. रविवार सुबह बीजेपी नेताओं ने अमित शाह का अभिनंदन किया. अमित शाह के दौरे पर टीएस सिंहदेव ने निशाना साधा और उन पर सीधा हमला बोला है. इस अटैक के जरिए सिंहदेव ने बीजेपी पर तंज भी कसा है
" अब छत्तीसगढ़ में अमित शाह किराए का मकान लेकर रहेंगे. बीजेपी को यह पता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चुनौती और टक्कर देना मुश्किल है. इसलिए उनके बड़े नेता बार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस को पता है कि उसकी स्थिति छत्तीसगढ़ में मजबूत है"- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम बनने के बाद लगातार हमलावर हैं सिंहदेव: टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद लगातार बीजेपी पर हमलावर है. एक छोर से सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं तो दूसरे छोर से टीएस सिंहदेव अटैक कर रहे हैं. टीएस सिंहदेव के इस ताजा बयान पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. लेकिन सिंहदेव के शाह पर दिए बयान से छत्तीसगढ़ का सियासी दंगल और तेज हो गया है.