बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों ने छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया है. बिलासपुर में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों का मेगा शो है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में जनसभा के जरिए आम जनता से संवाद करेंगे. चुनावी रणनीति के तहत जेपी नड्डा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते नजर आएंगे.
बिलासपुर रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में बीजेपी की सभा, होगा शक्ति प्रदर्शन: आज दोपहर तीन बजे बिलासपुर के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के सभी आला नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके अलावा बिलासपुर बीजेपी इकाई के तमाम कार्यकर्ता और नेता भी इस जनसभा में मौजूद रहेंगे. चुनावी साल में बीजेपी शक्ति प्रदर्शन के साथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस बूथ चलो अभियान से दिखाएगी दम: बीजेपी जनसभा के जरिए अपने चुनावी मिशन की शुरुआत को अमली जामा पहनाएगी. तो वहीं कांग्रेस का आज बिलासपुर में बूथ चलो अभियान है. कांग्रेस बिलासपुर में तीन स्थानों पर बूथ चलो अभियान कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. बिलासपुर में आज शाम पांच बजे से कांग्रेस का बूथ चलो अभियान शुरू होगा. सरकंडा, राजेंद्र नगर और तोरवा में यह अभियान होगा. बिलासपुर का प्रभार खुद सीएम भूपेश बघेल के हाथ में है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बेलतरा विधानसभा के प्रभारी के तौर पर यहां मौजूद रहेंगे.
बिलासपुर का राजनीतिक महत्व समझिए: विधानसभावार और लोकसभा सीटवार अगर बिलासपुर संभाग को देखें तो, यहां विधानसभाा की 24 सीटें हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से चार सीटें इसी संभाग से आती है. विधानसभावार सीटों पर नजर डाले तों वर्तमान में यहां 13 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. जबकि 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. दूसरी पार्टियों की बात करे तो बिलासपुर संभाग से 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी, एक सीट जेसीसीजे और एक सीट अन्य के पास है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस ने बिलासपुर पर अभी से अपना फोकस बढ़ाना शुरू कर दिया है. दूसरी पार्टियों की भी यहां पर नजर है. आगामी 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी भी बिलासपुर में बड़ी रैली करने जा रही है. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे.
सत्ता की धुरी का केंद्र रहा है बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से बिलासपुर सत्ता की धुरी रहा है. छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी बिलासपुर के मरवाही सीट से ताल्लुक रखते थे. इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद शुक्ल भी बिलासपुर से आते थे. वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर भी रहे. जब बीजेपी की सरकार यहां बनी तो भी बिलासपुर का रुतबा कम नहीं हुआ. यहां से अमर अग्रवाल रमन सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाल चुके हैं. बिलासपुर से ही आने वाले धरमलाल कौशिक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. बिलासपुर संभाग से कृष्णमूर्ति बांधी भी आते हैं. वह बीजेपी की सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं.