ETV Bharat / state

PICTURES: छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच, इन जिलों ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:36 AM IST

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आज समापन हो जाएगा. इस महोत्सव में कई जिलों ने बाजी मारी है.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

रायपुर: तीन दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आज समापन हो जाएगा. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ी परंपरा के अलग-अलग रंग देखने को मिले. वादन, नृत्य और खेल के अनूठे संगम ने युवा महोत्सव में जान डाल दी. रंग ऐसा था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी खेलने से खुद को नहीं रोक सके.

सूरजपुर एवं कोरबा जिले के सरहुल नृत्य दलों को मिला पहला पुरस्कार
राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सरहुल नृर्तक दलों ने अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. 15 से 40 वर्ष में पहला पुरस्कार सूरजपुर के संतोषी मिंज एवं साथी को और दूसरा पुरस्कार सरगुजा के संध्या तिर्की एवं साथियों को मिला. वहीं 40 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियों में पहला पुरस्कार कोरबा जिले के विजयभूषण एवं साथी को और दूसरा पुरस्कार सरगुजा जिले की सुनीता लकड़ा और साथियों के टीम को मिला.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

रायपुर के लोक नृत्य दल को मिला प्रथम पुरस्कार
दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के लोक नर्तक दलों ने अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. मुंगेली, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव एवं रायपुर के कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में नृत्य प्रस्तुत कर ऐसा शमा बांधा की दर्शक झूम उठे. 15 से 40 वर्ष की बीच आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान रायपुर, द्वितीय स्थान बिलासपुर एवं तीसरा स्थान धमतरी जिले के प्रतिभागियों को मिला.

मुंगेली के लोक नृर्तक दल के युवक-युवतियों ने लोक गीतों की धुन पर गौरी-गौरा नृत्य किया. धमतरी के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी. महासमुंद के महिला नृर्तक दल ने घूमर-घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी. राजनांदगांव से आए कलाकारों ने शैला-रिना व गेड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. रायपुर के लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य किया.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

हारमोनियम वादन में सरगुजा और कोरबा जिले को प्रथम पुरस्कार
हारमोनियम प्रतियोगिता में जिला सरगुजा और कोरबा जिले के प्रतिभागी प्रथम पुरस्कार प्राप्त 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सरगुजा जिले के विकास कुमार को प्राप्त हुआ है, वहीं बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विजयशंकर साहू को द्वितीय पुरस्कार और बालोद जिले के राजेश साहू को तृतीय पुरस्कार मिला है.

इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हारमोनियम प्रतियोगिता में कोरबा जिले के कन्हैया दास वैष्णव को प्रथम पुरस्कार, बलौदाबाजार जिले के साहेब लाल मरावी को द्वितीय पुरस्कार और बलौदाबाजार जिले की आम्रपाली बनर्जी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

मृदंगम् वादन में सूरजपुर और रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार
मृदंगम् वादन प्रतियोगिता में जिला सूरजपुर और रायगढ़ जिले के प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सूरजपुर जिले के अजीत कुमार को प्राप्त हुआ है, वहीं कोरिया जिले के नूतेन्द्र कुमार को द्वितीय और धमतरी जिले के नवीन कुमार सोनी को तृतीय पुरस्कार मिला है.

इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मृदंगम् प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के मन्सुराम गढ़तीया को प्रथम पुरस्कार मिला है, वहीं महासमुंद जिले के देवराज विशाल को द्वितीय पुरस्कार और धमतरी जिले के होमेश्वर चन्द्राकर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

बस्तरिया लोक नृत्य कोंडागांव, नारायणपुर को मिला पहला स्थान
15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में विभिन्न जिलों के कलाकारों ने रंग बिरंगी वेशभूषा में बस्तरिया लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. ऊंचे-ऊंचे पेड़ों, जंगल-झाड़ियों के बीच प्रकृति के संग होने वाले बस्तरिया लोक नृत्यों को खुले मंच में देखना ज्यादा आनंददायक था. बस्तरिया लोक नृत्य के 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कोंडागांव जिले ने पहला, धमतरी जिले ने दूसरा तथा नारायणपुर जिले ने तीसरा पुरस्कार जीता. 40 वर्ष से अधिक आयु समूह में नारायणपुर प्रथम और बीजापुर द्वितीय स्थान पर रहा.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

सुआ नृत्य में सूरजपुर, बेमेतरा को मिला पहला स्थान
कई जिलों के कलाकारों ने सुआ नृत्य,अलग गायन शैली और नृत्य शैली में प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना पाई. सुआ नृत्य के 15 से 40 वर्ष में सूरजपुर पहले, रायगढ़ दूसरे और राजनांदगांव तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार 40 वर्ष में बेमेतरा जिला को पहला, सूरजपुर को दूसरा और नारायणपुर को तीसरा पुरस्कार मिला.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

छत्तीसगढ़ में होली पर डंडा नाचा और रहस नाचा देखने को मिलता है. रहस में युवा वर्ग सजधज कर शामिल होता है. डंडा नाचा सामान्य तौर पर बड़े उम्र के लोग करते हैं. खेल परिसर के दूसरे मंच पर आयोजित डंडा नृत्य में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. डंडा नृत्य के जरिए दर्शकों ने एक तरह से रहस का आनंद भी आया. डंडा नृत्य में 40 वर्ष में बेमेतरा प्रथम, सरगुजा द्वितीय तथा कोरबा तृतीय, डंडा नृत्य 15 से 40 वर्ष सूरजपुर प्रथम, रायगढ़ द्वितीय एवम बलरामपुर तृतीय रहे.

रायपुर: तीन दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आज समापन हो जाएगा. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ी परंपरा के अलग-अलग रंग देखने को मिले. वादन, नृत्य और खेल के अनूठे संगम ने युवा महोत्सव में जान डाल दी. रंग ऐसा था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी खेलने से खुद को नहीं रोक सके.

सूरजपुर एवं कोरबा जिले के सरहुल नृत्य दलों को मिला पहला पुरस्कार
राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सरहुल नृर्तक दलों ने अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. 15 से 40 वर्ष में पहला पुरस्कार सूरजपुर के संतोषी मिंज एवं साथी को और दूसरा पुरस्कार सरगुजा के संध्या तिर्की एवं साथियों को मिला. वहीं 40 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियों में पहला पुरस्कार कोरबा जिले के विजयभूषण एवं साथी को और दूसरा पुरस्कार सरगुजा जिले की सुनीता लकड़ा और साथियों के टीम को मिला.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

रायपुर के लोक नृत्य दल को मिला प्रथम पुरस्कार
दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के लोक नर्तक दलों ने अपने नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. मुंगेली, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव एवं रायपुर के कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में नृत्य प्रस्तुत कर ऐसा शमा बांधा की दर्शक झूम उठे. 15 से 40 वर्ष की बीच आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान रायपुर, द्वितीय स्थान बिलासपुर एवं तीसरा स्थान धमतरी जिले के प्रतिभागियों को मिला.

मुंगेली के लोक नृर्तक दल के युवक-युवतियों ने लोक गीतों की धुन पर गौरी-गौरा नृत्य किया. धमतरी के कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी. महासमुंद के महिला नृर्तक दल ने घूमर-घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी. राजनांदगांव से आए कलाकारों ने शैला-रिना व गेड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. रायपुर के लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य किया.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

हारमोनियम वादन में सरगुजा और कोरबा जिले को प्रथम पुरस्कार
हारमोनियम प्रतियोगिता में जिला सरगुजा और कोरबा जिले के प्रतिभागी प्रथम पुरस्कार प्राप्त 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सरगुजा जिले के विकास कुमार को प्राप्त हुआ है, वहीं बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विजयशंकर साहू को द्वितीय पुरस्कार और बालोद जिले के राजेश साहू को तृतीय पुरस्कार मिला है.

इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हारमोनियम प्रतियोगिता में कोरबा जिले के कन्हैया दास वैष्णव को प्रथम पुरस्कार, बलौदाबाजार जिले के साहेब लाल मरावी को द्वितीय पुरस्कार और बलौदाबाजार जिले की आम्रपाली बनर्जी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

मृदंगम् वादन में सूरजपुर और रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार
मृदंगम् वादन प्रतियोगिता में जिला सूरजपुर और रायगढ़ जिले के प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सूरजपुर जिले के अजीत कुमार को प्राप्त हुआ है, वहीं कोरिया जिले के नूतेन्द्र कुमार को द्वितीय और धमतरी जिले के नवीन कुमार सोनी को तृतीय पुरस्कार मिला है.

इसी प्रकार 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मृदंगम् प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के मन्सुराम गढ़तीया को प्रथम पुरस्कार मिला है, वहीं महासमुंद जिले के देवराज विशाल को द्वितीय पुरस्कार और धमतरी जिले के होमेश्वर चन्द्राकर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

बस्तरिया लोक नृत्य कोंडागांव, नारायणपुर को मिला पहला स्थान
15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में विभिन्न जिलों के कलाकारों ने रंग बिरंगी वेशभूषा में बस्तरिया लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. ऊंचे-ऊंचे पेड़ों, जंगल-झाड़ियों के बीच प्रकृति के संग होने वाले बस्तरिया लोक नृत्यों को खुले मंच में देखना ज्यादा आनंददायक था. बस्तरिया लोक नृत्य के 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कोंडागांव जिले ने पहला, धमतरी जिले ने दूसरा तथा नारायणपुर जिले ने तीसरा पुरस्कार जीता. 40 वर्ष से अधिक आयु समूह में नारायणपुर प्रथम और बीजापुर द्वितीय स्थान पर रहा.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

सुआ नृत्य में सूरजपुर, बेमेतरा को मिला पहला स्थान
कई जिलों के कलाकारों ने सुआ नृत्य,अलग गायन शैली और नृत्य शैली में प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना पाई. सुआ नृत्य के 15 से 40 वर्ष में सूरजपुर पहले, रायगढ़ दूसरे और राजनांदगांव तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार 40 वर्ष में बेमेतरा जिला को पहला, सूरजपुर को दूसरा और नारायणपुर को तीसरा पुरस्कार मिला.

छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच
छत्तीसगढ़ी रंगों से रंगा मंच

छत्तीसगढ़ में होली पर डंडा नाचा और रहस नाचा देखने को मिलता है. रहस में युवा वर्ग सजधज कर शामिल होता है. डंडा नाचा सामान्य तौर पर बड़े उम्र के लोग करते हैं. खेल परिसर के दूसरे मंच पर आयोजित डंडा नृत्य में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. डंडा नृत्य के जरिए दर्शकों ने एक तरह से रहस का आनंद भी आया. डंडा नृत्य में 40 वर्ष में बेमेतरा प्रथम, सरगुजा द्वितीय तथा कोरबा तृतीय, डंडा नृत्य 15 से 40 वर्ष सूरजपुर प्रथम, रायगढ़ द्वितीय एवम बलरामपुर तृतीय रहे.

Intro:Body:

raipur


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.