रायपुर: अंबिकापुर से बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल ने बड़ा खुलासा किया है. जीत के बाद ईटीवी से खास बातचीत में राजेश अग्रवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर सीट क्यों गंवा दी.
जनता से नहीं रखा वास्ता: जीत के बाद अंबिकापुर सीट से जीत दर्ज करने वाले राजेश अग्रवाल रायपुर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. यहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि, कैसे उन्होंने सियासत के धुरंधर टीएस सिंहदेव को हराया दिया, तो जो जबाव उनसे मिला वो चौंकाने वाला था. राजेश अग्रवाल ने बताया कि, चुनाव जीतने के बाद टीएस सिंहदेव क्षेत्र की जनता से संपर्क तोड़ चुके थे. उनका ज्यादातर वक्त देश की राजधानी और राज्य की राजधानी में गुजरता था.
बीजेपी पांच साल तक रही जनता के बीच: जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि, साल 2018 में हार मिलने के बावजूद बीजेपी के लोग जनता से कटे नहीं, बल्कि उनके बीच रहें, उनसे जुड़े रहें, उनके सुख और दुख में हर कदम पर साथ रहें. इसीलिए जनता ने 2023 में बीजेपी प्रत्याशी को अपना हमसफर बना लिया. जीत का सेहरा बांधकर फिर से सत्ता की चाबी सौंप दी.
सरगुजा के लिए नहीं हुआ काम: ईटीवी भारत से बातचीत में राजेश अग्रवाल ने बताया कि, कांग्रेस की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. लिहाजा इलाके की जनता ने वोट के चोट से इनको जवाब दिया. काम नहीं होने की वजह से वोटरों में नाराजगी थी. इसी वजह से हार हुई. राजेश अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं ने जनता से वादे तो बहुत किये, लेकिन काम के वक्त जनता को ही भूला दिया. इसीलिए इस बार जनता ने उन्हें भूला दिया. बता दें कि, इस बार सरगुजा में बीजेपी ने बंपर प्रदर्शन किया. सभी 14 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है.