रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. प्रदेश में सियासी हलचल भी थम चुकी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अमित शाह पर जमकर प्रहार किया. साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रमन सिंह के राजनांदगांव सीट से हारने का दावा किया है.
रमन सिंह राजनांदगांव से हार रहे हैं: टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 55 से 60 के बीच सीटें मिल सकती है. 60 से ऊपर भी सीटों की संख्या जा सकती है. बीजेपी भी अपने तरफ से 55 सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं. राजनांदगांव से हमारे एक वरिष्ठ साथी ने कहा है कि राजनांदगांव से रमन सिंह हार रहे हैं. ये मेरे लिए भी आश्चर्य का विषय है. ऐसी-ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं, रिजल्ट को लेकर. अब 3 दिसंबर का इंतजार हमें करना चाहिए.
अमित शाह का बेटा बीसीसीआई सचिव कैसे बना: अमित शाह ने राजस्थान में एक रैली में कहा था कि अशोक गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं. इस सवाल के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि, "प्रश्न यहां किसी के बेटे के पीएम, सीएम बनने का नहीं है. बल्कि क्षमता का है. पहले अमित शाह ये तो बताए कि बीसीसीआई सचिव कौन बना, कैसे बना? उनमें ऐसी कौन सी क्षमता थी. मैंने क्रिकेट से जुड़ा उनका नाम ही कभी नहीं सुना था. अमित शाह जी के बेटे कैसे बीसीसीआई सचिव बने? इसका जवाब वो दें तब किसी से सवाल पूछे."वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सिंहदेव ने कहा कि, "बेहतर खेलने के बाद इंडिया हारी है, ये खेल है. इसमें कुछ भी कहना सही नहीं है. खेल में हार जीत तो लगा ही रहता है."
झीरम हमला को लेकर सिंहदेव का बयान: झीरम को लेकर सिंहदेव ने कहा, "बीजेपी को अगर जानकारी थी कि इलाके में नक्सली गतिविधियां है, तो कांग्रेस के काफिले को जाने कैसे दिया. काफिला के आने के समय ये हमला हुआ. अगर बीजेपी को इसकी जानकारी थी तो ये सब षड्यंत्र जैसा प्रतीत हो रहा है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. इस बीच लगातार नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच टीएस सिंहदेव ने रमन सिंह के छत्तीसगढ़ में हारने का दावा किया है. वहीं, अब तक बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.