ETV Bharat / state

TS Singhdeo on Rahul Gandhi Visit: 'बीजेपी के कदम सिर्फ अडाणी के लिए है उठते, कांग्रेस करती है सबका भला':टीएस सिंहदेव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 3:22 PM IST

TS Singh Deo on Rahul Gandhi Visit छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शनिवार को राहुल गांधी ने आमसभा में शिरकत की थी. इस दौरान राहुल ने बड़ी घोषणाएं की. इसे लेकर छ्त्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में एक विजन के साथ आगे बढ़ रही है. Chhattisgarh Election 2023

BJP steps up for Adani
कांग्रेस के वादों पर क्या बोले सिंहदेव
बीजेपी के कदम सिर्फ अडाणी के लिए उठते हैं- टीएस सिंहदेव

रायपुर: राहुल गांधी के दो दिवसीय छ्त्तीसगढ़ दौरे में प्रदेशवासियों के लिए कई बड़े ऐलान किया गया. इन घोषणाओं को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ एक सोच और विजन के साथ आगे बढ़ रही है. जो भी घोषणाएं हो रही है उस पर सीनियर लीडर्स की अनुमति के बाद ही राहुल गांधी ने घोषणाएं की हैं.

कांग्रेस के वादों पर क्या बोले सिंहदेव ?: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, आपने देखा कि राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. 'केजी से पीजी' एक बड़ी घोषणा है. जिसमें सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है. जिन भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7,000 रुपये मिलते थे, उन्हें 10,000 रुपये मिलेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोबारा सत्ता में आती है, तो सरकार किसानों का कर्ज फिर से माफ कर देगी. पिछले चुनाव में हमने धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया."

बीजेपी पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप: इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है. हम आपको आदिवासी कहते हैं, जबकि बीजेपी आपको वनवासी कहती है. आदिवासी शब्द का अर्थ है कि जमीन आप लोगों की है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से लोगों को फायदा होता है. इसके उलट बीजेपी के कदम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए उठते हैं.

Bhupesh Baghel CM Face Again: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का विस्फोटक इंटरव्यू, चुनाव में कांग्रेस के जीतने पर भूपेश बघेल को बताया सीएम पद का दावेदार
Priyanka Gandhi Election Campaign: छत्तीसगढ़ के रण में प्रियंका गांधी, बिलासपुर और खैरागढ़ में करेंगी चुनावी सभा
TS Singh Deo in trouble: अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनावी नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब, जानिए पूरा मामला

विजयनगर रेल हादसे पर जताया शोक: इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने विजयनगर में हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. इसके साथ ही सिंहदेव ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. हादसे को लेकर सिंहदेव ने कहा है कि "ऐसे हादसे दोबारा ना हो, यह रेलवे को सुनिश्चित करना चाहिए."

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसके तहत बाकी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

(एएनआई)

बीजेपी के कदम सिर्फ अडाणी के लिए उठते हैं- टीएस सिंहदेव

रायपुर: राहुल गांधी के दो दिवसीय छ्त्तीसगढ़ दौरे में प्रदेशवासियों के लिए कई बड़े ऐलान किया गया. इन घोषणाओं को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ एक सोच और विजन के साथ आगे बढ़ रही है. जो भी घोषणाएं हो रही है उस पर सीनियर लीडर्स की अनुमति के बाद ही राहुल गांधी ने घोषणाएं की हैं.

कांग्रेस के वादों पर क्या बोले सिंहदेव ?: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, आपने देखा कि राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. 'केजी से पीजी' एक बड़ी घोषणा है. जिसमें सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है. जिन भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7,000 रुपये मिलते थे, उन्हें 10,000 रुपये मिलेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोबारा सत्ता में आती है, तो सरकार किसानों का कर्ज फिर से माफ कर देगी. पिछले चुनाव में हमने धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया."

बीजेपी पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप: इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है. हम आपको आदिवासी कहते हैं, जबकि बीजेपी आपको वनवासी कहती है. आदिवासी शब्द का अर्थ है कि जमीन आप लोगों की है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से लोगों को फायदा होता है. इसके उलट बीजेपी के कदम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए उठते हैं.

Bhupesh Baghel CM Face Again: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का विस्फोटक इंटरव्यू, चुनाव में कांग्रेस के जीतने पर भूपेश बघेल को बताया सीएम पद का दावेदार
Priyanka Gandhi Election Campaign: छत्तीसगढ़ के रण में प्रियंका गांधी, बिलासपुर और खैरागढ़ में करेंगी चुनावी सभा
TS Singh Deo in trouble: अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनावी नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब, जानिए पूरा मामला

विजयनगर रेल हादसे पर जताया शोक: इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने विजयनगर में हुए रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. इसके साथ ही सिंहदेव ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. हादसे को लेकर सिंहदेव ने कहा है कि "ऐसे हादसे दोबारा ना हो, यह रेलवे को सुनिश्चित करना चाहिए."

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसके तहत बाकी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.