रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी घोषणा की है.उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस रहेगा. यानी 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में कहीं भी शराब और मांस मछली की बिक्री नहीं होगी.
22 जनवरी ड्राई डे: मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. चंदखुरी को उनकी नानी का घर माना जाता है. अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है. इसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा. घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.इस दिन छत्तीसगढ़ में ड्राई डे रहेगा.
पहले चावल गया अब सब्जी जाएगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी. इसके पहले 30 दिसम्बर को राईस मिलर्स के सहयोग से रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है.
17 जनवरी से अयोध्या में अनुष्ठान: अयोध्या में वैदिक अनुष्ठान 17 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. वाराणसी के पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. '', ''1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्तों को भोजन कराया जाएगा.'' भव्य अभिषेक के लिए उत्तर प्रदेश के मंदिर शहर में आने वाले हजारों भक्तों को समायोजित करने के लिए अयोध्या में कई तम्बू शहर स्थापित किए जा रहे हैं. '', ''श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक 10,000-15,000 लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी.'