ETV Bharat / state

Chhattisgarh Cyber fraud 2022 छत्तीसगढ़ की साल 2022 की बड़ी साइबर ठगी, साल 2023 में रहें सावधान

Chhattisgarh Cyber fraud 2022 छत्तीसगढ़ में चोरी, हत्या, लूट के मामलों में बढ़ोतरी तो हुई ही है, साइबर ठगी के मामले भी कम नहीं हुए हैं. तकनीक के क्षेत्र में जितनी तेजी से हम आगे बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से जालसाजों का यहां नेटवर्क भी बढ़ा है. स्थिति यह है कि प्रदेश में लोग किसी न किसी तरह से साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. साल 2022 में भी साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ियों को करोड़ों का चुना लगाया है. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने देश के अन्य राज्यों में दबिश देकर कई साइबर ठगों को दबोचा है. Cyber fraud cases in Chhattisgarh year 2022

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:08 PM IST

Chhattisgarh Cyber fraud cases in year 2022
छत्तीसगढ़ की साल 2022 की बड़ी साइबर ठगी

रायपुर: साल 2022 में छत्तीसगढ़ में हुई 5 बड़ी साइबर क्राइम के बारे में जानते हैं.

क्रिप्टो करेंसी के नाम से 81 लाख की ठगी: राजनांदगांव के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक पाल 81 लाख रुपये की ठगी के शिकार हुए हैं. डॉक्टर पाल की एक सोशल नेटवर्किंग साइट में एक महिला से जान पहचान हुई थी. बाद में वह व्हाट्सएप पर भी उससे चैट करते थे. जब कुछ दिनों तक दोनों में बातचीत हुई तब युवती ने डॉक्टर पाल को एक वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण कर खाता खोलने और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसे को तीन गुना करने का लालच दिया. पैसे जमा करने के बाद जब निकालना चाहा तब ठगी की आशंका हुई. इसके बाद अप्रैल में कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. Chhattisgarh Cyber fraud cases in year 2022

लोन दिलाने के नाम पर 45 लाख की ठगी: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भी साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए हैं. इतवारी बाजार खैरागढ़ निवासी अजिजुल हकीम 45 लाख रुपये की ठगी के शिकार हुए थे. साइबर ठगों ने पहले एक करोड़ रुपये लोन दिलाने के नाम पर हकीम को जाल में फंसाया. फिर लोन दिलाने के नाम पर धीरे धीरे पैसे लूटने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं बल्कि एक ठग तो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच से होना बताया और कहा कि ठगी के पैसे लौटाने में आपकी मदद करूँगा. इस बहाने भी उनसे ठगों ने लाखों रुपये लूट लिए. पुलिस में शिकायत के बाद टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली पहुंची, जहां से 3 आरोपियों को दबोचकर खैरागढ़ लाया गया. पुलिस ने खुलासा में बताया कि ये लोग कार में बैठे बैठे ठगी किया करते थे.

year ender 2022: जानिए कवर्धा के लिए कैसा रहा साल 2022, किन खबरों ने बनाईं सुर्खियां

बंद नंबर से एप एक्टिव कर ठगी:बिलासपुर की एक महिला साइबर ठग का शिकार हो गई. साइबर ठग ने बंद हो चुके नंबर से एप एक्टिव किया और इसके बाद महिला के खाते से पैसे चोरी करने लगा. इस बात का पता महिला को तब चला जब वो बैंक में पैसे निकालने के लिए गई. तब पता चला कि 9 लाख रुपये ठगी की शिकार हो गईहै. बैंक ने बताया कि महिला के नाम पर 5 लाख 40 हजार रुपये का लोन भी लिया गया है. हैरानी की बात यह है कि खाते में बंद मोबाइल नंबर लिंक था इसके बाद भी खाते से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई. महिला का एसबीआई में अकाउंट था. इस खाते में उनकी पेंशन राशि जमा होती थी. काफी दिनों तक बचत करने के बाद उन्होंने बेटे की फीस जमा करने के लिए अकाउंट चेक किया. इस दौरान मामले का खुलासा हुआ. पीडिता ने थाने में मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है.

Sarangarh News स्कूल में बच्ची को छेड़ने के बाद ग्रामीणों ने हेडमास्टर को कमरे में किया बंद


क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले LIC अफसर से लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई है. LIC अफसर प्रार्थी सनद कुमार धीवर को अज्ञात नंबर से फोन आया था. उसने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए एनिडेस्क और एलपेमिक्स एप्प डाउनलोड करने कहा. जैसे ही एप डाउनलोड किया और एप्प पर बताए अनुसार फॉर्म फिलअप किया तो उसके एसबीआई बैंक के खाते से 99.995 रुपये, पीएनबी बैंक के खाते से 1.10 लाख रुपये और एक्सिस बैंक के खाते से 8.54 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन दिखाया. इस तरह कुल 10.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. सनद ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दुर्ग में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. भिलाई के अनुष्ठा रेसिडेंसी में रहने वाले प्रार्थी दुलार सिंह से ठगी हुई थी. उन्हें बीमा पॉलिसी के नाम, गाँव के जमीन में मोबाईल टावर लगाने के लिए और टावर इंस्टालेशन करने और 2 सालो के लिए निवेश प्लान और सभी निवेशों में मैच्युरिटी रकम वापसी के नाम पर झांसे में लिया. इस बीच ठगों ने खुद को आरबीआई का अधिकारी बता कर कई तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान बताकर और मोबाइल नंबरों से बातचीत करते हुए 2014 से 2021 तक अलग - अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवाए. इस तरह से उनसे लगभग 1 करोड़ 22 लाख की धोखाधड़ी की. शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.


छत्तीसगढ़ में साइबर फ्रॉड के आंकड़े

साल साइबर फ्रॉड के आंकड़े
2019 175
2020 297
2021 352



रायपुर: साल 2022 में छत्तीसगढ़ में हुई 5 बड़ी साइबर क्राइम के बारे में जानते हैं.

क्रिप्टो करेंसी के नाम से 81 लाख की ठगी: राजनांदगांव के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक पाल 81 लाख रुपये की ठगी के शिकार हुए हैं. डॉक्टर पाल की एक सोशल नेटवर्किंग साइट में एक महिला से जान पहचान हुई थी. बाद में वह व्हाट्सएप पर भी उससे चैट करते थे. जब कुछ दिनों तक दोनों में बातचीत हुई तब युवती ने डॉक्टर पाल को एक वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीकरण कर खाता खोलने और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसे को तीन गुना करने का लालच दिया. पैसे जमा करने के बाद जब निकालना चाहा तब ठगी की आशंका हुई. इसके बाद अप्रैल में कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. Chhattisgarh Cyber fraud cases in year 2022

लोन दिलाने के नाम पर 45 लाख की ठगी: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भी साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए हैं. इतवारी बाजार खैरागढ़ निवासी अजिजुल हकीम 45 लाख रुपये की ठगी के शिकार हुए थे. साइबर ठगों ने पहले एक करोड़ रुपये लोन दिलाने के नाम पर हकीम को जाल में फंसाया. फिर लोन दिलाने के नाम पर धीरे धीरे पैसे लूटने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं बल्कि एक ठग तो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच से होना बताया और कहा कि ठगी के पैसे लौटाने में आपकी मदद करूँगा. इस बहाने भी उनसे ठगों ने लाखों रुपये लूट लिए. पुलिस में शिकायत के बाद टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली पहुंची, जहां से 3 आरोपियों को दबोचकर खैरागढ़ लाया गया. पुलिस ने खुलासा में बताया कि ये लोग कार में बैठे बैठे ठगी किया करते थे.

year ender 2022: जानिए कवर्धा के लिए कैसा रहा साल 2022, किन खबरों ने बनाईं सुर्खियां

बंद नंबर से एप एक्टिव कर ठगी:बिलासपुर की एक महिला साइबर ठग का शिकार हो गई. साइबर ठग ने बंद हो चुके नंबर से एप एक्टिव किया और इसके बाद महिला के खाते से पैसे चोरी करने लगा. इस बात का पता महिला को तब चला जब वो बैंक में पैसे निकालने के लिए गई. तब पता चला कि 9 लाख रुपये ठगी की शिकार हो गईहै. बैंक ने बताया कि महिला के नाम पर 5 लाख 40 हजार रुपये का लोन भी लिया गया है. हैरानी की बात यह है कि खाते में बंद मोबाइल नंबर लिंक था इसके बाद भी खाते से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई. महिला का एसबीआई में अकाउंट था. इस खाते में उनकी पेंशन राशि जमा होती थी. काफी दिनों तक बचत करने के बाद उन्होंने बेटे की फीस जमा करने के लिए अकाउंट चेक किया. इस दौरान मामले का खुलासा हुआ. पीडिता ने थाने में मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है.

Sarangarh News स्कूल में बच्ची को छेड़ने के बाद ग्रामीणों ने हेडमास्टर को कमरे में किया बंद


क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले LIC अफसर से लाखों रुपये की साइबर ठगी हुई है. LIC अफसर प्रार्थी सनद कुमार धीवर को अज्ञात नंबर से फोन आया था. उसने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए एनिडेस्क और एलपेमिक्स एप्प डाउनलोड करने कहा. जैसे ही एप डाउनलोड किया और एप्प पर बताए अनुसार फॉर्म फिलअप किया तो उसके एसबीआई बैंक के खाते से 99.995 रुपये, पीएनबी बैंक के खाते से 1.10 लाख रुपये और एक्सिस बैंक के खाते से 8.54 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन दिखाया. इस तरह कुल 10.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. सनद ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दुर्ग में एक करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख की ठगी करने वाले दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. भिलाई के अनुष्ठा रेसिडेंसी में रहने वाले प्रार्थी दुलार सिंह से ठगी हुई थी. उन्हें बीमा पॉलिसी के नाम, गाँव के जमीन में मोबाईल टावर लगाने के लिए और टावर इंस्टालेशन करने और 2 सालो के लिए निवेश प्लान और सभी निवेशों में मैच्युरिटी रकम वापसी के नाम पर झांसे में लिया. इस बीच ठगों ने खुद को आरबीआई का अधिकारी बता कर कई तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान बताकर और मोबाइल नंबरों से बातचीत करते हुए 2014 से 2021 तक अलग - अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवाए. इस तरह से उनसे लगभग 1 करोड़ 22 लाख की धोखाधड़ी की. शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.


छत्तीसगढ़ में साइबर फ्रॉड के आंकड़े

साल साइबर फ्रॉड के आंकड़े
2019 175
2020 297
2021 352



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.