रायपुर: नए साल के जश्न के बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले हफ्ते प्रदेश में सिर्फ 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. लेकिन इस हफ्ते भर में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. जिनमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में 30 एक्टिव मरीज हैं. इससे पहले गुरुवार को दुर्ग में एक मरीज की मौत भी हुई थी. ऐसे में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या बढ़ी: रविवार को प्रदेश में कुल 1160 मरीजों का टेस्ट हुआ, जिसमें 08 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. रविवार को प्रदेश के रायगढ़ जिले से 8 नए मामले सामने आये हैं. जबकि बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में अभी सबसे ज्यादा रायगढ़ में 30 एक्टिव मरीज हैं. जिसके बाद रायपुर में 13 और दुर्ग में कोरोना के 11 मरीज हैं. बस्तर में 6, बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा और सूरजपुर में 2-2 मरीज हैं. राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, में 1-1 कोरोना मरीज हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर में घटकर 0.69 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 1187778 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14191 लोगों की मौत हो चुकी है.
-
आज 08 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg @ShyamBihariBjp pic.twitter.com/26a0vJPe60
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 08 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg @ShyamBihariBjp pic.twitter.com/26a0vJPe60
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 31, 2023आज 08 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg @ShyamBihariBjp pic.twitter.com/26a0vJPe60
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 31, 2023