रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का 1 नया मामला ही सामने आया. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1152418 हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 51 हैं. शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है.(Chhattisgarh Corona Updates)
यह भी पढ़ें: कोरोना के 2685 नए मामले, 33 की मौत
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थम गई है. शुक्रवार को रायपुर में एक कोरोना मरीज मिला है. बाकी जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 14034 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
भारत में कुल नए कोरना मरीज: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,215 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,308 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,572 हो गई है.