रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 308 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना वायरस के 1 हजार 399 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक 2 लाख 69 हजार 857 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख 50 हजार 766 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से 3 हजार 212 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. छत्तीसगढ़ में अभी 15 हजार 879 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मद्देनजर लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. वो लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.