रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. प्रदेश में आज 6 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं, रायपुर मे 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 2 , बिलासपुर में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 671 हो गई है. प्रदेश में आज 19 हजार 539 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 66 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.34 फीसद है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण हुआ कमजोर, पॉजिटिविटी रेट भी लुढ़की
कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में लगातार तेजी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. छत्तीसगढ़ में प्रथम डोज़ लगाने वालों की संख्या 100% हो गई है. वहीं अब तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में 3 करोड़ 81 लाख 79 हज़ार 029 डोज लगाए जा चुके हैं. जिसमे प्रथम डोज़ लगाने वालों की संख्या 100% हो गई है. वहीं 83% यानी 1 करोड़ 62 लाख 16 हज़ार 464 लोगों को वैक्सीन का सेकेंड डोज़ लगाया जा चुका है.