रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ. हर रोज 10 से ज्यादा कोरोना मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 1.41 प्रतिशत रही. इस दिन पूरे प्रदेश में 849 सैंपल की जांच हुई. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. वर्तमान में 62 कोरोना एक्टिव मरीज प्रदेश में है.
छत्तीसगढ़ में आज 12 कोरोना मरीज मिले: कोरोना संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ के छह जिलों में मिले. बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कोरबा, जशपुर और कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 4, दुर्ग में 3, बेमेतरा में 2, कोरबा, जशपुर और कोरिया में एक-एक कोरोना मरीज मिला है. 16 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.
Corona In India : भारत में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 117891 कोरोना पॉजिटिव केस आए. अस्पताल से डिस्चार्ज 178669 हुए हैं. शुक्रवार को 14 लोग डिस्चार्ज हुए. अब तक कुल 1163682 लोग कोरोना से ठीक हुए.
वैक्सीनेशन का असर : केंद्र सरकार और बघेल सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर जो मुहिम चलाई थी. उसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. प्रदेश में किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. यदि किसी भी तरह की आपातकाल की स्थिति पैदा होती है. तो उससे निपटने के सारे इंतजाम किए जा चुके हैं.