रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मोर्चे पर शनिवार को 307 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 259 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. आज दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है. एक मौत बिलासपुर में तो दूसरी मौत बस्तर के दंतेवाड़ा में हुई है.
साढ़े तीन हजार से ज्यादा सैंपल की हुई जांच: शनिवार को साढ़े तीन हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है. इस टेस्टिंग में कुल 307 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 8.45 फीसदी रही. अप्रैल महीने में आए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण का दर अभी भी 7 से ऊपर और 10 के आस पास रह रहा है. जो चिंता का विषय है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2567 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना से हुई चौथी मौत, मृतक को नहीं लगी थी कोविड वैक्सीन
25 जिलों में मिले कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को राज्य के 25 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. इन जिलों मे सबसे ज्यादा 26 मरीज दुर्ग से मिले हैं. जबकि रायपुर से 25, बलौदाबाजार से 25, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 22, बिलासपुर से 19, कवर्धा से 17, धमतरी से 15, सरगुजा से 17, सूरजपुर से 16, और कोरिया से 19 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कांकेर से 19, नारायणपुर से 10, रायगढ़ से 11, बालोद से 13 और राजनांदगांव से 12 मरीज मिले हैं. बांकी के दूसरे जिलों में कोरबा से 9, जांजगीर चांपा से 6, बलरामपुर से 7, जशपुर से 3 , सुकमा से 4 और बेमेतरा से पांच मरीज मिले हैं. दूसरे अन्य जिलों में भी कोरोना के इक्का दुक्का मरीज मिले हैं.