रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसा अंदेशा लग रहा है कि कोरोना की चौथी लहर जल्द दस्तक दे सकती है. इस बात की गवाही लगातार आ रहे कोरोना केसेस दे रहे हैं. शनिवार को कोरोना केसों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एक दिन में कुल 450 नए केसेस सामने आए हैं. कुल 4328 सैंपल की जांच की गई. उसमें 450 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 10 फीसदी से ज्यादा है. रविवार को कोरोना के नए केस, पॉजिटिविटी रेट और डेथ रेट तीनों में इजाफा हुआ है.
कुल 26 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैला: राज्य के 26 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. सबसे ज्यादा रायपुर से 55 केस सामने आए हैं. सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31, राजनांदगांव में 29, धमतरी में 28, दुर्ग में 26, कांकेर में 27, कोंडागांव में 25, कोरिया में 26, सरगुजा में 25, और बेमेतरा में 25 केसों की पहचान हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
एक दिन में तीन लोगों की मौत: कोरोना से मृतकों की संख्या में भी उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को एक दिन में तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1750 से ज्यादा हो गई है. जो चिंता की बात है. कुल 81 मरीज आज ठीक हुए हैं.
अप्रैल में कोरोना बनी आफत
- एक अप्रैल, 35 केस
- दो अप्रैल, 22 केस
- तीन अप्रैल, 47 नए केस
- 4 अप्रैल, 48 केसेस
- 5 अप्रैल, 59 मामले
- 6 अप्रैल, 100 नए केस
- 7 अप्रैल, 73 केस
- 8 अप्रैल, 81 केस
- 9 अप्रैल, 52 केस
- 10 अप्रैल 93 मरीज
- 11 अप्रैल, 264 नए केस
- 12 अप्रैल, 326 नए मामले
- 13 अप्रैल, 370 नए मरीज
- 14 अप्रैल, 209 मरीज
- 15 अप्रैल को यह आंकड़ा 450 तक पहुंचा.
source: cg health department