छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. दूसरी तरफ पॉजिटिविटी दर 1.1% है. मंगलवार को करीब 35 हजार से ज्यादों लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कुल 383 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 1 मरीज की कोरोना से मंगलवार को मौत हुई है.
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 383 कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत - पेंड्रा में 5 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
16:06 June 29
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 383 कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत
15:53 June 29
देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 60 से ज्यादा मरीज, महाराष्ट्र में आंकड़ा पहुंचा 14
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. लेकिन देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक से हड़कंप मच गया है. यह वेरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है. पूरे देश में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 60 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज देखने को नहीं मिल रहे हैं.
13:16 June 29
पेंड्रा में 5 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन
कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी किया आदेश
5 जुलाई तक पूरा जिला रहेगा कंटेनमेंट जोन
स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
शनिवार को जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
11:26 June 29
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिख पत्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र में जुलाई महीने में कोविड वैक्सीन की एक करोड़ डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
10:00 June 29
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में मंगलवार को कोरोना के 40 हजार से भी कम नए मामले सामने आए. इस दिन 37,566 नए कोरोना के मामले सामने आए. 907 लोगों की मौत हुई. नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गई. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हो गया है.
07:06 June 29
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर एक बार फिर बढ़कर 1.2 प्रतिशत हो गई. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत थी. सोमवार को प्रदेश भर में 33 हजार 54 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 405 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 6 लोगों की मौत कोरोना (corona) से हुई है. 787 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 651 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 136 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6208 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत है.
आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल
छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process in chhattisgarh) जारी है. इस कड़ी में रायपुर में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बाजार और अन्य चीजें खोली जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने सोमवार को आदेश जारी कर वॉटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, और सामूहिक स्थल जैसे तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन को खोलने की अनुमति दे दी है. ये सभी स्थल रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.
सोमवा को इन जिलों में हुई मौत:
- बेमेतरा - 1
- कोरबा - 2
- सूरजपुर - 1
- जशपुर - 1
- बीजापुर - 1
जिलेवार कोरोना अपडेट
सोमवार को सबसे ज्यादा 46 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में जांजगीर चांपा दूसरे स्थान पर रहा. यहां 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर और सुकमा में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले. सरगुजा में 32, जशपुर में 25 नए कोरोना मरीज मिले. बेमेतरा में पिछले 2 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला. रायपुर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 11 कोरोना मरीज मिले.
फिर चल पड़े: रायपुर एयरपोर्ट पर 94 से बढ़कर 152 हुई फ्लाइट, यात्री भी बढ़े
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 665 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 556 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 412 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 244 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 276 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 306 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 265 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 203 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 174 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में 27 जून को 1 लाख 89 हजार 756 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 4027 केंद्र बनाए गए थे. अब तक 90 लाख 54 हजार 162 डोज लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 18+ के 22 लाख 56 हजार 485 लोगों को पहली डोज, 63 हजार 934 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 45+ की उम्र के 47 लाख 2 हजार 614 को पहली डोज और 9 लाख 58 हजार 871 को दूसरी डोज दी गई. फिलहाल प्रदेश में 8 लाख 32 हजार 670 वैक्सीन डोज जिलों में उपलब्ध है.
छत्तीसगढ़ में फ्लाइट्स की संख्या में हुआ इजाफा
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में अब हर हफ्ते उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur) में पहले के मुकाबले फ्लाइट और यात्री बढ़े हैं. पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़ों की बात की जाए तो.
सप्ताह | कुल फ्लाइट | कुल यात्री |
31 मई से 6 जून तक | 94 | 8255 |
7 जून से 13 जून तक | 114 | 10352 |
14 जून से 20 जून तक | 144 | 13033 |
21 जून से 27 जून तक | 152 | 15524 |
16:06 June 29
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 383 कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. दूसरी तरफ पॉजिटिविटी दर 1.1% है. मंगलवार को करीब 35 हजार से ज्यादों लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कुल 383 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 1 मरीज की कोरोना से मंगलवार को मौत हुई है.
15:53 June 29
देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 60 से ज्यादा मरीज, महाराष्ट्र में आंकड़ा पहुंचा 14
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. लेकिन देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक से हड़कंप मच गया है. यह वेरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है. पूरे देश में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 60 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज देखने को नहीं मिल रहे हैं.
13:16 June 29
पेंड्रा में 5 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन
कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी किया आदेश
5 जुलाई तक पूरा जिला रहेगा कंटेनमेंट जोन
स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
शनिवार को जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
11:26 June 29
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिख पत्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र में जुलाई महीने में कोविड वैक्सीन की एक करोड़ डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
10:00 June 29
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में मंगलवार को कोरोना के 40 हजार से भी कम नए मामले सामने आए. इस दिन 37,566 नए कोरोना के मामले सामने आए. 907 लोगों की मौत हुई. नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गई. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हो गया है.
07:06 June 29
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर एक बार फिर बढ़कर 1.2 प्रतिशत हो गई. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत थी. सोमवार को प्रदेश भर में 33 हजार 54 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 405 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 6 लोगों की मौत कोरोना (corona) से हुई है. 787 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 651 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 136 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6208 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत है.
आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल
छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process in chhattisgarh) जारी है. इस कड़ी में रायपुर में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बाजार और अन्य चीजें खोली जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने सोमवार को आदेश जारी कर वॉटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, और सामूहिक स्थल जैसे तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन को खोलने की अनुमति दे दी है. ये सभी स्थल रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.
सोमवा को इन जिलों में हुई मौत:
- बेमेतरा - 1
- कोरबा - 2
- सूरजपुर - 1
- जशपुर - 1
- बीजापुर - 1
जिलेवार कोरोना अपडेट
सोमवार को सबसे ज्यादा 46 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में जांजगीर चांपा दूसरे स्थान पर रहा. यहां 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर और सुकमा में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले. सरगुजा में 32, जशपुर में 25 नए कोरोना मरीज मिले. बेमेतरा में पिछले 2 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला. रायपुर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 11 कोरोना मरीज मिले.
फिर चल पड़े: रायपुर एयरपोर्ट पर 94 से बढ़कर 152 हुई फ्लाइट, यात्री भी बढ़े
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 665 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 556 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 412 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 244 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 276 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 306 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 265 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 203 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 174 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में 27 जून को 1 लाख 89 हजार 756 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 4027 केंद्र बनाए गए थे. अब तक 90 लाख 54 हजार 162 डोज लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 18+ के 22 लाख 56 हजार 485 लोगों को पहली डोज, 63 हजार 934 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 45+ की उम्र के 47 लाख 2 हजार 614 को पहली डोज और 9 लाख 58 हजार 871 को दूसरी डोज दी गई. फिलहाल प्रदेश में 8 लाख 32 हजार 670 वैक्सीन डोज जिलों में उपलब्ध है.
छत्तीसगढ़ में फ्लाइट्स की संख्या में हुआ इजाफा
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में अब हर हफ्ते उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur) में पहले के मुकाबले फ्लाइट और यात्री बढ़े हैं. पिछले कुछ हफ्तों के आंकड़ों की बात की जाए तो.
सप्ताह | कुल फ्लाइट | कुल यात्री |
31 मई से 6 जून तक | 94 | 8255 |
7 जून से 13 जून तक | 114 | 10352 |
14 जून से 20 जून तक | 144 | 13033 |
21 जून से 27 जून तक | 152 | 15524 |