छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार 28 जून को छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2% रही. प्रदेश में 33 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई. जिसके बाद 405 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रदेश में कुल 6 लोगों की मौत कोरोना से हई है. कुल 787 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 405 कोरोना मरीजों की पहचान, 6 की मौत - भारत में कोरोना के आंकड़े
23:01 June 28
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 405 कोरोना मरीजों की पहचान, 6 की मौत
13:40 June 28
दुर्ग में भी संडे लॉकडाउन खत्म
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए रायपुर, बिलासपुर के बाद अब दुर्ग में भी संडे लॉकडाउन (lockdown) खत्म कर दिया गया है. दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार की सुबह यह आदेश जारी किया. जिसमें संडे को अनलॉक करने की बात कही गई है. अब संडे को भी रात 8 बजे तक बाजार खुलेंगे. दुर्ग वासियों को रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. अब तक संडे को दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुला रखने के निर्देश थे.
10:04 June 28
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में सोमवार को कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए. रिकवरी रेट बढ़कर 96.80% हो गया है. डेली पॉजिटिविटी दर 2.94 प्रतिशत है. इस दिन 1 हजार से कम मौतें कोरोना से हुई. 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है. 8,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 प्रतिशत है.
06:07 June 28
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 25 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 244 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. अच्छी बात ये रही कि आज भी सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना (corona) से हुई है. 364 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 335 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 29 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6596 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
रविवार को इन जिलों में हुई मौत:
- जशपुर : 3
- जांजगीर चांपा: 1
रविवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल है.
जिलेवार कोरोना अपडेट
रविवार को सबसे ज्यादा 27 कोरोना मरीज बस्तर में मिले. 24 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. बेमेतरा, कबीरधाम में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने काफी राहत महसूस की. रायपुर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.
टीका लगाओ इनाम पाओ: रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बदले मिले इनाम, खिले लोगों के चेहरे
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 662 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 561 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 416 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 301 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 290 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 310 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 275 कोरोना एक्टिव केस
कितना खतरनाक है डेल्टा प्लस वेरिएंट, कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचें ?
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
पिछले पांच दिन में 7.71 लाख को लगा टीका
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. पिछले 6 दिनों में ही 7.71 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
23:01 June 28
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 405 कोरोना मरीजों की पहचान, 6 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार 28 जून को छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2% रही. प्रदेश में 33 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई. जिसके बाद 405 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रदेश में कुल 6 लोगों की मौत कोरोना से हई है. कुल 787 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
13:40 June 28
दुर्ग में भी संडे लॉकडाउन खत्म
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए रायपुर, बिलासपुर के बाद अब दुर्ग में भी संडे लॉकडाउन (lockdown) खत्म कर दिया गया है. दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार की सुबह यह आदेश जारी किया. जिसमें संडे को अनलॉक करने की बात कही गई है. अब संडे को भी रात 8 बजे तक बाजार खुलेंगे. दुर्ग वासियों को रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. अब तक संडे को दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुला रखने के निर्देश थे.
10:04 June 28
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में सोमवार को कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए. रिकवरी रेट बढ़कर 96.80% हो गया है. डेली पॉजिटिविटी दर 2.94 प्रतिशत है. इस दिन 1 हजार से कम मौतें कोरोना से हुई. 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है. 8,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 प्रतिशत है.
06:07 June 28
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 25 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 244 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. अच्छी बात ये रही कि आज भी सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना (corona) से हुई है. 364 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 335 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 29 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6596 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
रविवार को इन जिलों में हुई मौत:
- जशपुर : 3
- जांजगीर चांपा: 1
रविवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल है.
जिलेवार कोरोना अपडेट
रविवार को सबसे ज्यादा 27 कोरोना मरीज बस्तर में मिले. 24 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. बेमेतरा, कबीरधाम में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने काफी राहत महसूस की. रायपुर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.
टीका लगाओ इनाम पाओ: रायपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के बदले मिले इनाम, खिले लोगों के चेहरे
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 662 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 561 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 416 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 301 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 290 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 310 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 275 कोरोना एक्टिव केस
कितना खतरनाक है डेल्टा प्लस वेरिएंट, कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचें ?
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
पिछले पांच दिन में 7.71 लाख को लगा टीका
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. पिछले 6 दिनों में ही 7.71 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.