ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे पहुंचा - म्यूकरमाइकोसिस

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 11:00 PM IST

22:58 June 13

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी: प्रदेश में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे पहुंचा

छत्तीसगढ़ में रविवार को 459 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 949 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि प्रदेश में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में रविवार को कुल 32,428 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें से 459 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में 50 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में अभी कुल कोरोना के 13,677 एक्टिव मरीज हैं.

11:54 June 13

रायपुर हॉस्पिटल में 687 ICU बेड खाली

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
बेड अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25488 खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31623
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  10989    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8767
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16168 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14003 
टोटल एचडीयू बेड  1608 
खाली एचडीयू बेड 1054 
टोटल आईसीयू बेड2765 
खाली आईसीयू बेड1584
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1054 
खाली वेंटिलेटर551
टोटल बेड अवेलेबल25488

11:44 June 13

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
गली में फुटबॉल खेलते बच्चे

भारत में गुरुवार को 71 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट 4.25 प्रतिशत है. जो लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत कम है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय 

09:36 June 13

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
वैक्सीन अपडेट

छत्तीसगढ़ में 12 जून रात 9 बजे तक 18+ के 10381 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 598, BPL के 4363, APL के 5078, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 342 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 12 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 25 हजार 560 लोगों को टीका लगाया गया. 

08:03 June 13

corona live update

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 12 शनिवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 41 हजार 991 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 813 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी काफी रहात देने वाला है. इस दिन प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. रायपुर और दुर्ग में कोरोना से 2-2 लोगों की जान गई. 

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर-चांपा में 56 केस मिले. बीजापुर में 55 संक्रमितों की पहचान हुई. रायपुर में 49 और दुर्ग में 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 

जगदलपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा नहीं होने से मरीज हो रहे परेशान

आज रायपुर को मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर जिले में 561 करोड़ 32 लाख रुपये के 391 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुअल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी होंगे.  

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: 'नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है'

लोकवाणी में इस बार राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 18 वीं कड़ी का प्रसारण  आज सुबह होगा. मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में इस बार 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे. 

22:58 June 13

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी: प्रदेश में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे पहुंचा

छत्तीसगढ़ में रविवार को 459 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 949 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि प्रदेश में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में रविवार को कुल 32,428 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें से 459 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में 50 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में अभी कुल कोरोना के 13,677 एक्टिव मरीज हैं.

11:54 June 13

रायपुर हॉस्पिटल में 687 ICU बेड खाली

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
बेड अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25488 खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31623
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  10989    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8767
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16168 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14003 
टोटल एचडीयू बेड  1608 
खाली एचडीयू बेड 1054 
टोटल आईसीयू बेड2765 
खाली आईसीयू बेड1584
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1054 
खाली वेंटिलेटर551
टोटल बेड अवेलेबल25488

11:44 June 13

भारत में कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
गली में फुटबॉल खेलते बच्चे

भारत में गुरुवार को 71 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट 4.25 प्रतिशत है. जो लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत कम है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय 

09:36 June 13

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june 13
वैक्सीन अपडेट

छत्तीसगढ़ में 12 जून रात 9 बजे तक 18+ के 10381 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 598, BPL के 4363, APL के 5078, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 342 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 12 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 25 हजार 560 लोगों को टीका लगाया गया. 

08:03 June 13

corona live update

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 12 शनिवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 41 हजार 991 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 813 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी काफी रहात देने वाला है. इस दिन प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. रायपुर और दुर्ग में कोरोना से 2-2 लोगों की जान गई. 

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर-चांपा में 56 केस मिले. बीजापुर में 55 संक्रमितों की पहचान हुई. रायपुर में 49 और दुर्ग में 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 

जगदलपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा नहीं होने से मरीज हो रहे परेशान

आज रायपुर को मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर जिले में 561 करोड़ 32 लाख रुपये के 391 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुअल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी होंगे.  

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: 'नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है'

लोकवाणी में इस बार राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 18 वीं कड़ी का प्रसारण  आज सुबह होगा. मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में इस बार 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे. 

Last Updated : Jun 13, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.