भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने वैक्सीन से मौत का भ्रम फैलाया है. भाजपा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करेगी.
18 + लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की डोज - वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत
13:25 May 27
वैक्सीन के लिए भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया
13:24 May 27
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 3 हजार 298 डोज
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 3 हजार 298 डोज. 17 बॉक्स में भेजी गई कोरोना की वैक्सीन. 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों के लिए भेजे गए टीके.
10:35 May 27
भारत में कोरोना के आज के आंकड़े
भारत में कोरोना के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है. 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है. 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 24,19,907 है
10:22 May 27
रायपुर में ICU के 621 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32681 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32681 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11384 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7791 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16613 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13262 |
टोटल एचडीयू बेड | 1665 |
खाली एचडीयू बेड | 877 |
टोटल आईसीयू बेड | 2964 |
खाली आईसीयू बेड | 1232 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1085 |
खाली वेंटिलेटर | 315 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23117 |
09:49 May 27
जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथी आज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
08:07 May 27
-
Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%
">Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%
07:20 May 27
वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत
वैक्सीन बर्बादी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तकरार तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वर ने एक डाटा ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक टीका बर्बाद करने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है. इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाखुश नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी राजनीति नहीं करना चाहिए. छत्तीसगढ़ टीकाकरण के अग्रणी राज्यों में है. उन्होंने का कि ये डाटा गलत है. सिंहदेव ने आंकड़ों का एक पेपर भी दिखाया है.
06:11 May 27
LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 26 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.7 प्रतिशत रही. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 829 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 56 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायपुर में 3 और दुर्ग में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 60,171 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. रायगढ़ जिले में मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
रायगढ़ में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
26 मई | 216 | 11 |
25 मई | 238 | 12 |
24 मई | 357 | 9 |
23 मई | 216 | 8 |
22 मई | 283 | 16 |
21 मई | 358 | 13 |
20 मई | 392 | 15 |
19 मई | 441 | 17 |
18 मई | 417 | 7 |
17 मई | 499 | 12 |
16 मई | 341 | 16 |
15 मई | 617 | 14 |
करीब 40 दिन बाद बाजार खुले तो बोले दुकानदार- अब घर चला पाएंगे
13 से ज्यादा जिले हुए अनलॉक
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए कई जिलों में अनलॉक कर दिया कर दिया है. इन जिलों में एक महीने से ज्यादा के बाद बाजार खुले हैं. कुछ जिलों में रौनक देखने को मिली, तो कहीं दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते नजर आए. इस अनलॉक से सबसे ज्यादा राहत ऐसे लोग महसूस कर रहे हैं, जो छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं और रोज कमाने खाने वाले हैं. मजदूर, ठेले, रेहड़ी, रिक्शा वाले इससे सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 240 सरगुजा में मिले हैं. वहीं रायगढ़ में 216, सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201 मरीज मिले हैं. इधर राजधानी रायपुर में 102 संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. बुधवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 8704 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 404, BPL के 2488, APL के 5161, फ्रंटलाइन वर्कर के 651 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
13:25 May 27
वैक्सीन के लिए भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने वैक्सीन से मौत का भ्रम फैलाया है. भाजपा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करेगी.
13:24 May 27
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 3 हजार 298 डोज
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 2 लाख 3 हजार 298 डोज. 17 बॉक्स में भेजी गई कोरोना की वैक्सीन. 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों के लिए भेजे गए टीके.
10:35 May 27
भारत में कोरोना के आज के आंकड़े
भारत में कोरोना के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है. 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है. 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 24,19,907 है
10:22 May 27
रायपुर में ICU के 621 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32681 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32681 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11384 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7791 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16613 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13262 |
टोटल एचडीयू बेड | 1665 |
खाली एचडीयू बेड | 877 |
टोटल आईसीयू बेड | 2964 |
खाली आईसीयू बेड | 1232 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1085 |
खाली वेंटिलेटर | 315 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23117 |
09:49 May 27
जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथी आज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
08:07 May 27
-
Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%
">Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%Vaccination (first dose)
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2021
Chhattisgarh National Avg
Health Care
Workers 99% 90%
Front Line
Workers 86% 83%
45+ yrs 65% 34%
18-44 yrs 5.99% 1.99%
07:20 May 27
वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत
वैक्सीन बर्बादी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तकरार तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वर ने एक डाटा ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक टीका बर्बाद करने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है. इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाखुश नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि जो आंकड़े बताए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी राजनीति नहीं करना चाहिए. छत्तीसगढ़ टीकाकरण के अग्रणी राज्यों में है. उन्होंने का कि ये डाटा गलत है. सिंहदेव ने आंकड़ों का एक पेपर भी दिखाया है.
06:11 May 27
LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 26 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.7 प्रतिशत रही. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 829 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 56 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायपुर में 3 और दुर्ग में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 60,171 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. रायगढ़ जिले में मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
रायगढ़ में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
26 मई | 216 | 11 |
25 मई | 238 | 12 |
24 मई | 357 | 9 |
23 मई | 216 | 8 |
22 मई | 283 | 16 |
21 मई | 358 | 13 |
20 मई | 392 | 15 |
19 मई | 441 | 17 |
18 मई | 417 | 7 |
17 मई | 499 | 12 |
16 मई | 341 | 16 |
15 मई | 617 | 14 |
करीब 40 दिन बाद बाजार खुले तो बोले दुकानदार- अब घर चला पाएंगे
13 से ज्यादा जिले हुए अनलॉक
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए कई जिलों में अनलॉक कर दिया कर दिया है. इन जिलों में एक महीने से ज्यादा के बाद बाजार खुले हैं. कुछ जिलों में रौनक देखने को मिली, तो कहीं दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते नजर आए. इस अनलॉक से सबसे ज्यादा राहत ऐसे लोग महसूस कर रहे हैं, जो छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं और रोज कमाने खाने वाले हैं. मजदूर, ठेले, रेहड़ी, रिक्शा वाले इससे सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 240 सरगुजा में मिले हैं. वहीं रायगढ़ में 216, सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201 मरीज मिले हैं. इधर राजधानी रायपुर में 102 संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. बुधवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 8704 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 404, BPL के 2488, APL के 5161, फ्रंटलाइन वर्कर के 651 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.