ETV Bharat / state

जशपुर में 23 मई और बिलासपुर में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

author img

By

Published : May 14, 2021, 7:24 AM IST

Updated : May 14, 2021, 10:25 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

22:23 May 14

जशपुर के कोविड केयर सेंटर में ICU और HDU बेड हुए फुल

डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है. जशपुर के कोविड 19 अस्पताल में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 75 बिस्तर उपलब्ध हैं. जो फुल हो चुके हैं. जिनमें ICU और HDU बिस्तर भी भरे हुए हैं. ऐसे में नए गंभीर मरीज आने पर स्वास्थ्य विभाग के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.

22:21 May 14

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश में पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

22:21 May 14

जशपुर में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जशपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि, पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी.

10:39 May 14

रायपुर के हॉस्पिटल में 405 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32029
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11257
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट5688
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट17068
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट10746
टोटल एचडीयू बेड 1653
खाली एचडीयू बेड 666
टोटल आईसीयू बेड 2998
खाली आईसीयू बेड704
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1074
खाली वेंटिलेटर215
टोटल बेड अवेलेबल17767

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड    टोटल     फुल     फुल  
नॉर्मल बेड  2066 357        1709
ऑक्सीजन बेड3410  1168       2242
एचडीयू बेड 591    240   351
आईसीयू बेड 875    470   405
वेंटिलेटर बेड 500   406 94

09:13 May 14

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश को दिए 90 नए डॉक्टर

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के 94 छात्र-छात्राओं में 90 छात्र डॉक्टर बन गए हैं. एक साल तक ये सभी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में ही ट्रेनिंग और ड्यूटी करेंगे. इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इनकी ज्वाइनिंग होगी.

08:15 May 14

छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया, एरियर्स और वेतनवृद्धि पर NO कोरोना संकट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय व्यय में पिछले साल की तरह ही इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी कम खर्च करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस दौरान भी लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के पद और अनुकंंपा नियुक्ति के पदों के साथ ही भर्ती प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगेगी.  इसी तरह पदोन्नति-क्रमोन्नति से मिलने वाले एरिय्रस और वेतनवृद्धि पर भी किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. इस संबंध में राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा बीते 26 अप्रैल को सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है. 

07:58 May 14

छत्तीसगढ़ में नहीं होगा टोटल अनलॉक, रियायतें जरूर दी जाएंगी: रविंद्र चौबे

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
छत्तीसगढ़ में नहीं होगा टोटल अनलॉक

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अनलॉक को लेकर सभी जिलों के लिए जल्द निर्देश जारी हो जाएंगे. लेकिन अभी पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर ही किसी प्रकार का फैसला लेंगे. अनलॉक को लेकर सभी जिलों के लिए जल्द निर्देश जारी हो जाएंगे. लेकिन अभी पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाएगा.

06:11 May 14

जशपुर में 23 मई और बिलासपुर में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना और लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लॉकडाउन के मद्देनजर घरों में ही लोग ईद मनाएंगे. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी से घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. ईद के बीच एक राहत वाली खबर ये भी है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 9121 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी ज्यादा ही है. गुरुवार को 195 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राज्य में 67,738 लोगों की कोरोना जांच की गई. 12,274 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं. 

छोटे जिलों, कस्बों में बढ़ रहा कोरोना

प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 34 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 28, बिलासपुर में 17 लोगों की मौत हुई. रायगढ़ में 13 लोगों की मौत हुई. छोटे जिलों और कस्बों में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है. सूरजपुर में 14 बलौदाबाजार में 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं. 

प्रदेश में लॉकडाउन

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का शुक्रवार को 24वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 25वां दिन. दंतेवाड़ा में 26वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 29वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 30वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 32वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 36वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 38वां दिन.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 9121 नए कोरोना मरीज, 195 की मौत

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834

22:23 May 14

जशपुर के कोविड केयर सेंटर में ICU और HDU बेड हुए फुल

डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है. जशपुर के कोविड 19 अस्पताल में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 75 बिस्तर उपलब्ध हैं. जो फुल हो चुके हैं. जिनमें ICU और HDU बिस्तर भी भरे हुए हैं. ऐसे में नए गंभीर मरीज आने पर स्वास्थ्य विभाग के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.

22:21 May 14

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश में पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

22:21 May 14

जशपुर में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जशपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि, पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी.

10:39 May 14

रायपुर के हॉस्पिटल में 405 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32029
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11257
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट5688
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट17068
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट10746
टोटल एचडीयू बेड 1653
खाली एचडीयू बेड 666
टोटल आईसीयू बेड 2998
खाली आईसीयू बेड704
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1074
खाली वेंटिलेटर215
टोटल बेड अवेलेबल17767

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड    टोटल     फुल     फुल  
नॉर्मल बेड  2066 357        1709
ऑक्सीजन बेड3410  1168       2242
एचडीयू बेड 591    240   351
आईसीयू बेड 875    470   405
वेंटिलेटर बेड 500   406 94

09:13 May 14

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश को दिए 90 नए डॉक्टर

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच के 94 छात्र-छात्राओं में 90 छात्र डॉक्टर बन गए हैं. एक साल तक ये सभी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में ही ट्रेनिंग और ड्यूटी करेंगे. इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इनकी ज्वाइनिंग होगी.

08:15 May 14

छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया, एरियर्स और वेतनवृद्धि पर NO कोरोना संकट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय व्यय में पिछले साल की तरह ही इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी कम खर्च करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस दौरान भी लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के पद और अनुकंंपा नियुक्ति के पदों के साथ ही भर्ती प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगेगी.  इसी तरह पदोन्नति-क्रमोन्नति से मिलने वाले एरिय्रस और वेतनवृद्धि पर भी किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. इस संबंध में राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा बीते 26 अप्रैल को सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है. 

07:58 May 14

छत्तीसगढ़ में नहीं होगा टोटल अनलॉक, रियायतें जरूर दी जाएंगी: रविंद्र चौबे

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
छत्तीसगढ़ में नहीं होगा टोटल अनलॉक

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अनलॉक को लेकर सभी जिलों के लिए जल्द निर्देश जारी हो जाएंगे. लेकिन अभी पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर ही किसी प्रकार का फैसला लेंगे. अनलॉक को लेकर सभी जिलों के लिए जल्द निर्देश जारी हो जाएंगे. लेकिन अभी पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाएगा.

06:11 May 14

जशपुर में 23 मई और बिलासपुर में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-14may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना और लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मनाया जाएगा. लॉकडाउन के मद्देनजर घरों में ही लोग ईद मनाएंगे. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी से घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. ईद के बीच एक राहत वाली खबर ये भी है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 9121 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी ज्यादा ही है. गुरुवार को 195 लोगों की मौत कोरोना से हुई. राज्य में 67,738 लोगों की कोरोना जांच की गई. 12,274 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं. 

छोटे जिलों, कस्बों में बढ़ रहा कोरोना

प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 34 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 28, बिलासपुर में 17 लोगों की मौत हुई. रायगढ़ में 13 लोगों की मौत हुई. छोटे जिलों और कस्बों में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है. सूरजपुर में 14 बलौदाबाजार में 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं. 

प्रदेश में लॉकडाउन

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का शुक्रवार को 24वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 25वां दिन. दंतेवाड़ा में 26वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 29वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 30वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 32वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 36वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 38वां दिन.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 9121 नए कोरोना मरीज, 195 की मौत

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834
Last Updated : May 14, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.