ETV Bharat / state

गोबर की चोरी हुई, सरकार की 'तारीफ' करने लगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस !

छत्तीसगढ़ में अब गोबर की चोरी का मामला सामने आया है. लेकिन हैरत की बात है कि इस घटना को भी सरकार की 'वाहवाही' से जोड़ा जा रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया है कि गोबर की चोरी क्यों हुई है ?

cow dung theft in chhattisgarh
गौठान से गोबर की चोरी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 7:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब गोबर की भी चोरी होने लगी है और इसे भी सरकार की वाहवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढुरेना के एक गौठान से पिछले दिनों 8 क्विंटल गोबर की (cow dung theft case) चोरी हो गई थी, जिस पर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. अपनी तरह के इस अनोखे मामले की चर्चा मीडिया में आने के बाद प्रदेश से बाहर भी होने लगी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने बताया कि, गोबर की चोरी क्यों हुई ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गोबर चोरी के इस मामले के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'देश भर से लोग गोबर चोरी के बारे में जानना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार 'गोधन न्याय योजना' के अंतर्गत पशुपालकों से गोबर खरीदती है, इसलिए गोबर कीमती होने के कारण चोरी हुआ है. अन्य वस्तु के चोरी होने की तरह ही इसकी भी शिकायत लिखी जाती है.'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस पोस्ट पर कुछ लोगों का दिलचस्प जवाब भी आया है. एक यूजर्स ने तो इस पर ये कहते हुए सवाल उठा दिया है कि, अब चोरी को भी छवि चमकाने का जरिया बना लिया गया है. किसी ने लिखा कि चलो गोबर के बारे में कुछ नॉलेज हुई, नहीं तो भटकते इंजीनियर को गोबर के बारे में क्या पता था ?

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

यूजर्स के कमेंट्स

गोबर की चोरी सुनकर लोग हो रहे हैरान

वाकई में ये गौठान से गोबर चोरी (cow dung theft from gothan) का ये मामला हैरान करने वाला तो है ही. ये भी हो सकता है कि इसकी वजह भी ये हो कि सरकार द्वारा खरीदे जाने के कारण ही इतनी मात्रा में गोबर को गायब किया गया है. लेकिन ये भी सवाल उठना लाजिमी है कि ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई है कि, लोग अब गोबर चुराने पर मजबूर हो रहे हैं ? प्रश्न ये भी है कि क्या गोबर खरीदी के लिए हमारी व्यवस्था में कहीं कोई छेद तो नहीं है जिससे लोग चोरी का माल सरकार को बेचने से भी नहीं झिझक रहे हैं ? सरकार जब इस योजना का इतना बखान कर रही है तो इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है कि कहीं चोरी का गोबर तो नहीं खरीदा-बेचा जा रहा है.

cow dung theft in chhattisgarh
यूजर्स के कमेंट्स

पूरी कहानी समझ लीजिए

शनिवार को कोरबा जिले के दीपका थाने (deepka police station korba) में एक दिलचस्प मामला सामने आया था. यहां गोठान से गोबर चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. आज तक हमने सोना-चांदी रुपए पैसे की नगदी सहित सामानों की चोरी के बारे में सुना था. पहली बार गोबर चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके पहले अंबिकापुर और दुर्ग जिले में भी गोबर चोरी का मामला सामने आया था लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

पुलिस का कहना है कि खमन सिंह कंवर ने दीपका थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गोठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी (cow dung theft) हुई है. वहीं उपसरपंच शिवपाल सिंह की मानें तो वहां से लगभग 30 क्विंटल गोबर चोरी हुई है. ग्राम पंचायत ढुरेना के गौठान की वर्मी टंकी से गोबर चोरी किया गया था.

छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद रही है. चोरी किए गए गोबर की कीमत 1600 रुपए बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब गोबर की भी चोरी होने लगी है और इसे भी सरकार की वाहवाही से जोड़कर देखा जा रहा है. कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढुरेना के एक गौठान से पिछले दिनों 8 क्विंटल गोबर की (cow dung theft case) चोरी हो गई थी, जिस पर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. अपनी तरह के इस अनोखे मामले की चर्चा मीडिया में आने के बाद प्रदेश से बाहर भी होने लगी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने बताया कि, गोबर की चोरी क्यों हुई ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गोबर चोरी के इस मामले के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'देश भर से लोग गोबर चोरी के बारे में जानना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार 'गोधन न्याय योजना' के अंतर्गत पशुपालकों से गोबर खरीदती है, इसलिए गोबर कीमती होने के कारण चोरी हुआ है. अन्य वस्तु के चोरी होने की तरह ही इसकी भी शिकायत लिखी जाती है.'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस पोस्ट पर कुछ लोगों का दिलचस्प जवाब भी आया है. एक यूजर्स ने तो इस पर ये कहते हुए सवाल उठा दिया है कि, अब चोरी को भी छवि चमकाने का जरिया बना लिया गया है. किसी ने लिखा कि चलो गोबर के बारे में कुछ नॉलेज हुई, नहीं तो भटकते इंजीनियर को गोबर के बारे में क्या पता था ?

गोबर पर भी नजर: कोरबा में गौठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी, FIR दर्ज

यूजर्स के कमेंट्स

गोबर की चोरी सुनकर लोग हो रहे हैरान

वाकई में ये गौठान से गोबर चोरी (cow dung theft from gothan) का ये मामला हैरान करने वाला तो है ही. ये भी हो सकता है कि इसकी वजह भी ये हो कि सरकार द्वारा खरीदे जाने के कारण ही इतनी मात्रा में गोबर को गायब किया गया है. लेकिन ये भी सवाल उठना लाजिमी है कि ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई है कि, लोग अब गोबर चुराने पर मजबूर हो रहे हैं ? प्रश्न ये भी है कि क्या गोबर खरीदी के लिए हमारी व्यवस्था में कहीं कोई छेद तो नहीं है जिससे लोग चोरी का माल सरकार को बेचने से भी नहीं झिझक रहे हैं ? सरकार जब इस योजना का इतना बखान कर रही है तो इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है कि कहीं चोरी का गोबर तो नहीं खरीदा-बेचा जा रहा है.

cow dung theft in chhattisgarh
यूजर्स के कमेंट्स

पूरी कहानी समझ लीजिए

शनिवार को कोरबा जिले के दीपका थाने (deepka police station korba) में एक दिलचस्प मामला सामने आया था. यहां गोठान से गोबर चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. आज तक हमने सोना-चांदी रुपए पैसे की नगदी सहित सामानों की चोरी के बारे में सुना था. पहली बार गोबर चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके पहले अंबिकापुर और दुर्ग जिले में भी गोबर चोरी का मामला सामने आया था लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

पुलिस का कहना है कि खमन सिंह कंवर ने दीपका थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गोठान से 8 क्विंटल गोबर की चोरी (cow dung theft) हुई है. वहीं उपसरपंच शिवपाल सिंह की मानें तो वहां से लगभग 30 क्विंटल गोबर चोरी हुई है. ग्राम पंचायत ढुरेना के गौठान की वर्मी टंकी से गोबर चोरी किया गया था.

छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद रही है. चोरी किए गए गोबर की कीमत 1600 रुपए बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.