ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई, उन्हें संभलने में ही 10 साल लगेंगे: पुनिया - कांग्रेस

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री पद से हटाया दिया गया है. इसपर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि वहां स्थिति संभल गई है. छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति पर पुनिया ने कहा कि यहां कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है.

Chhattisgarh Congress state in charge PL Punia statement on political crisis in Rajasthan
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 8:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि राजस्थान में स्थिति संभल गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में रणदीप सुरजेवाला मौजूद हैं और आलाकमान ने पूरी नजर बनाई हुई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही राजनीतिक हालात के कयास लगाये जा रहे हैं. जिसपर पुनिया ने कहा कि भाजपा गलतफहमी में न रहे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूरी तरह सुरक्षित है, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कांग्रेस ने बुरी तरह धूल चटाई है. उन्हें संभलने में अभी 10 साल लगेंगे.

पीएल पुनिया का बीजेपी पर वार

राजस्थान के सियासी घमासान पर पुनिया ने कहा कि, 'ये पूरा खेल बीजेपी का है. बीजेपी को संविधान, प्रजातंत्र और प्रजातंत्रीय मूल्यों पर विश्वास नहीं है. जनता ये सब देख रही है, समय आने पर जनता इसका जवाब देगी. पीएल पुनिया आज संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे थे'.

पढ़ें-सिंधिया की जगह पायलट का नाम, मानवीय भूल या...?

राजस्थान में जारी सियासी घमासान

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री के पद से हटाया दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. इस बीच राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट के बीजेपी ज्वॉइन करने या फिर तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इधर सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ये बयान दिया था कि पायलट बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उनके मुंह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम निकल गया.

पायलट पर गहलोत का निशाना

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सीधा का हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पायलट भाजपा के इशारे पर यह सब कर रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें करोड़ों रुपये का प्रलोभन देकर इस तरह की बगावत करने के लिए तैयार किया है. गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की गई है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि राजस्थान में स्थिति संभल गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में रणदीप सुरजेवाला मौजूद हैं और आलाकमान ने पूरी नजर बनाई हुई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही राजनीतिक हालात के कयास लगाये जा रहे हैं. जिसपर पुनिया ने कहा कि भाजपा गलतफहमी में न रहे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूरी तरह सुरक्षित है, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कांग्रेस ने बुरी तरह धूल चटाई है. उन्हें संभलने में अभी 10 साल लगेंगे.

पीएल पुनिया का बीजेपी पर वार

राजस्थान के सियासी घमासान पर पुनिया ने कहा कि, 'ये पूरा खेल बीजेपी का है. बीजेपी को संविधान, प्रजातंत्र और प्रजातंत्रीय मूल्यों पर विश्वास नहीं है. जनता ये सब देख रही है, समय आने पर जनता इसका जवाब देगी. पीएल पुनिया आज संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे थे'.

पढ़ें-सिंधिया की जगह पायलट का नाम, मानवीय भूल या...?

राजस्थान में जारी सियासी घमासान

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. सचिन पायलट को पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री के पद से हटाया दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. इस बीच राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट के बीजेपी ज्वॉइन करने या फिर तीसरा मोर्चा बनाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इधर सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ये बयान दिया था कि पायलट बीजेपी के साथ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उनके मुंह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम निकल गया.

पायलट पर गहलोत का निशाना

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सीधा का हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पायलट भाजपा के इशारे पर यह सब कर रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें करोड़ों रुपये का प्रलोभन देकर इस तरह की बगावत करने के लिए तैयार किया है. गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.