रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज (रविवार) को 'अगस्त क्रांति दिवस' के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में भी एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजली दी गई. साथ ही स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र पर मार्ल्यापण अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. अगस्त क्रांति दिवस कार्यक्रम में मोर्चा संगठन युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, NSUI, प्रकोष्ठ विभाग के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे.
जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
बता दें, 'अगस्त क्रांति दिवस' के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान कांग्रेस के कई विधायक सहित विभिन्न आयोग के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
'अगस्त क्रांति दिवस' के नाम से जाना गया
गौरतलब है, भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए थे. अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी, उसे 'अगस्त क्रांति' के नाम से जाना जाता है.
गांधी जी ने दिया था 'करो या मरो' का नारा
इस लड़ाई में महात्मा गांधी ने 'करो या मरो' का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था. यहीं वजह है कि इसे 'भारत छोड़ो आंदोलन' या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं. इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं.