रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह में खुद सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के विरोध में यह सत्याग्रह किया जा रहा है. AICC ने राहुल गांधी के लिए समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए यह मौन सत्याग्रह रखा है.
रायपुर के गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह शुरू: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित दिग्गज छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ऐतिहासिक गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह शुरू किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि 'हम गांधी को मानने वाले लोग हैं, हम न डरेंगे न झुकेंगे.'
-
LIVE: मौन सत्याग्रह (गांधी मैदान, रायपुर) https://t.co/VI9GFe7GSq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: मौन सत्याग्रह (गांधी मैदान, रायपुर) https://t.co/VI9GFe7GSq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023LIVE: मौन सत्याग्रह (गांधी मैदान, रायपुर) https://t.co/VI9GFe7GSq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 12, 2023
तमाम कांग्रेसी नेता सत्याग्रह में हुए शामिल: रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश के तमाम नेता इस सत्याग्रह में शामिल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की अयोग्यता के पीछे बीजेपी की घटिया चाल को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीबें ढूंढ रही है, क्योंकि मोदी सरकार सच सुनने से घबराती है.
फैसले के विरोध में सत्याग्रह का किया था ऐलान: 9 जुलाई को कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने वाले फैसले के विरोध में 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह आयोजित करने का ऐलान किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 मार्च 2023 को रद्द कर दी गई थी.