ETV Bharat / state

कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार' - बस करो मोदी सरकार

बढ़ती महंगाई (Inflation) के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर बैठकर धरना दिया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार (Modi government) से महंगाई कम करने की मांग की.

Congress demonstrated against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:27 PM IST

रायपुर: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ हमलावर है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां भी कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. रायपुर में प्रदर्शन के दौरान लोग अलग-अलग तरीके से भी अपना विरोध दर्ज कराते नजर आए. जहां एक ओर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर बैठकर धरना दिया, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पेट्रोल पंप का मॉडल बनकर सड़कों पर भी घूमते नजर आए.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

महंगाई के पोस्टर और स्लोगन से पटी पड़ी थीं गाड़ियां

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) (Pcc chief Mohan Markam ) अपने घर के बाहर धरने पर बैठे. उनके साथ सांसद छाया वर्मा (Chhaya Verma) और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला (Chandrashekhar Shukla) सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने गले में तेल की माला पहन रखी थी. साथ ही उनकी गाड़ी महंगाई के पोस्टर और स्लोगन से पीट थी. गाड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, अनुपम खेर सहित तमाम नेताओं की तस्वीर लगाई गई थी और महंगाई के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था.

Congress demonstrated against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

7 साल में रिकॉर्ड महंगाई : मरकाम

प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई थी. नारा था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार'. लेकिन इन 7 वर्षों में महंगाई आसमान छू रही है. मोहन मरकाम ने उस नारे के विरोध में नया नारा 'बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार' दिया है. मरकाम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जो बीमारी से बच गए हैं, उनपर महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल तेल सबके दाम बढ़ चुके हैं. आम जनता इससे काफी परेशान हैं और यही कारण है कि वे मोदी सरकार से महंगाई कम करने की मांग कर रहे हैं. मरकाम ने कहा कि जिस तरह से आज महंगाई बढ़ रही है, उसके बाद अब हम खाने के तेल का उपयोग नहीं कर सकते. लेकिन यह जरूर है कि माला पहन सकते हैं और यही कारण है कि आज तेल की माला पहन कर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

मोदी का पकौड़ा तलना भी एक जुमला साबित हुआः छाया वर्मा

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी सी वृद्धि पर स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह जो आज मंत्रिमंडल में शामिल हैं, सड़कों पर निकल कर नाच-गाना करते थे. थाली बजाते थे. आज जब उनकी स्वयं की सरकार है, वे मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं तो कहां छुपकर बैठे हैं. आज इतनी महंगाई बढ़ी है, इसपर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं. छाया वर्मा ने कहा कि मोदी का पकौड़ा तलना भी एक जुमला ही साबित हुआ है. अब पानी में पकौड़ा तलना पड़ेगा. तेल और बेसन भी महंगा हो गया है और सब बेरोजगार घूम रहे हैं.

रायपुर: देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ हमलावर है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां भी कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार (Central government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. रायपुर में प्रदर्शन के दौरान लोग अलग-अलग तरीके से भी अपना विरोध दर्ज कराते नजर आए. जहां एक ओर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घरों के बाहर बैठकर धरना दिया, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पेट्रोल पंप का मॉडल बनकर सड़कों पर भी घूमते नजर आए.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

महंगाई के पोस्टर और स्लोगन से पटी पड़ी थीं गाड़ियां

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) (Pcc chief Mohan Markam ) अपने घर के बाहर धरने पर बैठे. उनके साथ सांसद छाया वर्मा (Chhaya Verma) और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला (Chandrashekhar Shukla) सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने गले में तेल की माला पहन रखी थी. साथ ही उनकी गाड़ी महंगाई के पोस्टर और स्लोगन से पीट थी. गाड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, अनुपम खेर सहित तमाम नेताओं की तस्वीर लगाई गई थी और महंगाई के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था.

Congress demonstrated against inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

7 साल में रिकॉर्ड महंगाई : मरकाम

प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई थी. नारा था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार'. लेकिन इन 7 वर्षों में महंगाई आसमान छू रही है. मोहन मरकाम ने उस नारे के विरोध में नया नारा 'बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार' दिया है. मरकाम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जो बीमारी से बच गए हैं, उनपर महंगाई की मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल तेल सबके दाम बढ़ चुके हैं. आम जनता इससे काफी परेशान हैं और यही कारण है कि वे मोदी सरकार से महंगाई कम करने की मांग कर रहे हैं. मरकाम ने कहा कि जिस तरह से आज महंगाई बढ़ रही है, उसके बाद अब हम खाने के तेल का उपयोग नहीं कर सकते. लेकिन यह जरूर है कि माला पहन सकते हैं और यही कारण है कि आज तेल की माला पहन कर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

मोदी का पकौड़ा तलना भी एक जुमला साबित हुआः छाया वर्मा

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा (Rajya Sabha MP Chhaya Verma) ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी सी वृद्धि पर स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह जो आज मंत्रिमंडल में शामिल हैं, सड़कों पर निकल कर नाच-गाना करते थे. थाली बजाते थे. आज जब उनकी स्वयं की सरकार है, वे मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं तो कहां छुपकर बैठे हैं. आज इतनी महंगाई बढ़ी है, इसपर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं. छाया वर्मा ने कहा कि मोदी का पकौड़ा तलना भी एक जुमला ही साबित हुआ है. अब पानी में पकौड़ा तलना पड़ेगा. तेल और बेसन भी महंगा हो गया है और सब बेरोजगार घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.