ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress Candidates List: कांग्रेस के दावेदारों को टिकट के लिए करना पड़ेगा और इंतजार - Chhattisgarh assembly elections 2023

Chhattisgarh Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दावेदारों को टिकट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि टिकट को लेकर बड़े नेताओं में और भी मंथन होना है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक नवरात्रि के बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी. Chhattisgarh assembly elections 2023

Chhattisgarh Congress Candidates List
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर और होगा मंथन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 11:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सबसे पहले जारी कर दी थी. आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिस्ट जारी होने की हर बात डेट तो तय हो जाती है लेकिन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हो रही. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के नेताओं को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि टिकट पर बड़े नेताओं का और मंथन होगा.

दावेदारों को करना पड़ेगा इंतजार: पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के जिन नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है, उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि कांग्रेस इस महीने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि नवरात्रि के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. ऐसे में दावेदारों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक: कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शनिवार को बुलाई गई थी. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई थी. बैठक के बाद संभावना जताई जा रही थी कि जल्द कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पार्टी कर देगी. लेकिन अभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. सूत्रों की माने तो कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले जारी होने की संभावना नहीं है. ऐसे में टिकट की बाट जोह रहे दावेदारों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

Politics On CM Bhupesh Visit : कोंडागांव में सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले गर्माई राजनीति, बीजेपी और कांग्रेस में चले शब्द बाण !
Chhattisgarh Assembly Elections : 2018 में ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाने का वादा कर पलटी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में साहू समाज के साथ हुआ धोखा: रामेश्वर तेली
Womens Reservation Bill : महिला आरक्षण विधेयक पर श्रेय लेगी कांग्रेस, 25 सितंबर को 25 शहरों में 25 महिला नेता बताएंगी बिल की कमियां

उम्मीदवारों का चयन करना टेढ़ी खीर: इस बार कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों का चयन टेढ़ी खीर से कम नहीं है. क्योंकि उनके पास 71 विधायक है. ऐसे में उनमें से किसके नाम काटे जाए और किसे टिकट दिया जाए, यह तय करना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे में लगभग 35 से ज्यादा विधायकों का परफॉर्मेंस खराब रहा है, इतने विधायकों का टिकट कटा जाना संभव नहीं है. यही वजह है कि इनमें पार्टी ऐसे चेहरे की तलाश कर रही है जो जीतने के साथ-साथ पार्टी के लिए भी फायदेमंद हो.

नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका: इसके अलावा पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को भी उतारना चाह रही है. जिन जगहों पर पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है. वह सीटें वर्तमान में कांग्रेस के पास नहीं है. उन सीटों पर कांग्रेस नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. उसे लेकर भी सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि सहमति न बनने के कारण अब तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं कर सकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सबसे पहले जारी कर दी थी. आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिस्ट जारी होने की हर बात डेट तो तय हो जाती है लेकिन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हो रही. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के नेताओं को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि टिकट पर बड़े नेताओं का और मंथन होगा.

दावेदारों को करना पड़ेगा इंतजार: पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के जिन नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की है, उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि कांग्रेस इस महीने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि नवरात्रि के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. ऐसे में दावेदारों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक: कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शनिवार को बुलाई गई थी. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई थी. बैठक के बाद संभावना जताई जा रही थी कि जल्द कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पार्टी कर देगी. लेकिन अभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. सूत्रों की माने तो कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले जारी होने की संभावना नहीं है. ऐसे में टिकट की बाट जोह रहे दावेदारों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

Politics On CM Bhupesh Visit : कोंडागांव में सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले गर्माई राजनीति, बीजेपी और कांग्रेस में चले शब्द बाण !
Chhattisgarh Assembly Elections : 2018 में ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाने का वादा कर पलटी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में साहू समाज के साथ हुआ धोखा: रामेश्वर तेली
Womens Reservation Bill : महिला आरक्षण विधेयक पर श्रेय लेगी कांग्रेस, 25 सितंबर को 25 शहरों में 25 महिला नेता बताएंगी बिल की कमियां

उम्मीदवारों का चयन करना टेढ़ी खीर: इस बार कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों का चयन टेढ़ी खीर से कम नहीं है. क्योंकि उनके पास 71 विधायक है. ऐसे में उनमें से किसके नाम काटे जाए और किसे टिकट दिया जाए, यह तय करना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे में लगभग 35 से ज्यादा विधायकों का परफॉर्मेंस खराब रहा है, इतने विधायकों का टिकट कटा जाना संभव नहीं है. यही वजह है कि इनमें पार्टी ऐसे चेहरे की तलाश कर रही है जो जीतने के साथ-साथ पार्टी के लिए भी फायदेमंद हो.

नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका: इसके अलावा पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को भी उतारना चाह रही है. जिन जगहों पर पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है. वह सीटें वर्तमान में कांग्रेस के पास नहीं है. उन सीटों पर कांग्रेस नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. उसे लेकर भी सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि सहमति न बनने के कारण अब तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं कर सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.