रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा पर निशाना साधा. भूपेश ने मिश्रा के उस बयान पर तंज कसा जो उन्होंने राहुल गांधी के चीन के लद्दाख की जमीन पर कब्जे वाले बयान के बाद कहा था. उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने दावा किया था कि चीन ने लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है.
भूपेश बघेल का ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा पर हमला: सीएम बघेल ने कहा कि आजकल सब कुछ सैटेलाइट से दिख रहा है. लगातार कहा जा रहा है कि चीन ने अतिक्रमण किया है. भारत की सीमा और जमीन हड़प ली. बावजूद इसके उपराज्यपाल इसे मानने को तैयार नहीं है. एलजी किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं, यह किसी की भी समझ से परे हैं.
एलजी मिश्रा ने लद्दाख में चीन के कब्जे पर क्या कहा था : राहुल गांधी ने अपने हालिया लद्दाख दौरे के दौरान दावा किया कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि स्थानीय लोगों का भी तर्क है कि भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और कब्जा कर लिया, यह चिंता का विषय है. इस दावे को नकारते हुए एलजी मिश्रा ने कहा था कि चीन ने लद्दाख में एक वर्ग फुट जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है. एलएसी पर हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा है. कोई भी लद्दाख की जमीन पर गलत मनसूबों के साथ अपने पैर रखने की हिम्मत नहीं कर सकता.