रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल सुबह 11:30 बजे रायपुर से नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए रवाना होंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद सुनील सोनी और विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहेंगे.
सीएम बघेल का शेड्यूल
- सीएम बघेल दोपहर 12 बजे बीरगांव के बुधवारी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- बुधवारी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.
- इसके बाज राजीव आश्रय योजनांतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- दोपहर 12.45 बजे बीरगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 1.10 बजे अपने निवास रायपुर लौट आएंगे.
- दोपहर 2.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास से महादेव घाट के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 2.45 बजे मेहर समाज द्वारा आयोजित 'संत शिरोमणी रविदास जयंती एवं मेहर युवक-युवती परिचय सम्मेलन' में शामिल होंगे.
- शाम 3.45 बजे महादेव घाट रायपुरा से भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे.
- शाम 4.15 बजे भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
सीएम बघेल ने राज्य महिला आयोग के नए कार्यालय का किया लोकार्पण
हाल ही में सुकमा जिले का किया था दौरा
हाल ही में सीएम बघेल सुकमा जिले के दौरे पर थे. सीएम ने यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया. साथ ही सुकमा मिनी स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके अलावा गादीरास रोड के पास सर्व आदिवासी समाज के नवीन भवन का लोकार्पण किया.